ग्राम पंचायत रहूसत में अर्धनिर्मित आवासों का भुगतान हुआ पूरा

 

न्यूज़ वाणी

संवाददाता ओमप्रकाश गौतम

अतर्रा/बांदा | ग्राम पंचायत रहूसत विकासखंड महुवा में प्रधान प्रतिनिधि अशोक बेडिया,सचिव लालाभैया कुशवाहा ने खंडविकास अधिकारी महुवा की सहमती से पञ्चायत के विकासकर्यो को इस कदर भ्रष्टाचार की भेट चढाई है की कोई ऐसी योजना नहीं है जिसपर गबन न किया गया हो |
हम यह बात हवा में नहीं कर रहे हैं बल्कि हमारे पास सभी साक्ष्य उपलब्ध हैं | ताजा मामला इस प्रकार है कि ग्राम पंचायत राहूसत में कलावती पत्नी नन्हुवा जाति कहार को प्रधानमंत्री आवास वर्तमान प्रधान द्वारा दिया जाता है जिसकी सभी किस्ते लाभार्थी को चंद पैसे लेकर के दे दिए जाते हैं ,जबकि प्रधानमंत्री आवास की सरकारी गाइडलाइन यह है कि पैसा तीन चरणों में दिया जाए प्रथम चरण मकान की नीव भरने पर ,दूसरा छत तक मकान की दीवारें पहुंचने पर ,तीसरा छत डलवाने के टाइम पर, और उन सभी स्थितियों की जीपीएस कैमरे से फोटो खींचकर सचिव द्वारा शासन को भेजी जाए इसके बाद पैसा दिया जाता है | लेकिन वस्तुतः स्थिति यह है कि लाभार्थी का आवास आज भी अधूरा बना है आवास में पक्की छत नहीं पड़ी है | टीन के चादर रखे हुए हैं ,और ना ही मकान की छपाई हुई मकान में कही डिस्प्ले बोर्ड भी नही लगा है|
दरअसल इस तरह का भ्रष्टाचार ग्राम पंचायत रहूसत के लिए कोई नई बात नहीं है इसके पूर्व भी कई ऐसे तरीके से आवास के पैसे को चंद पैसों के लालच में निर्गत किया गया है | जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए हैं | लेकिन
मजे की बात यह है कि खंड विकास अधिकारी महुआ भी प्रधान प्रतिनिधि और सचिव के भ्रष्टाचार में पूरे साझीदार है , इस भ्रष्टाचार को पूरा समर्थन प्रदान कर रहे हैं | दरअसल ग्राम पंचायत रहूसत निवासी उमाकांत शुक्ला ने दिनांक04/10/23 को जनसुनवाई के माध्यम से यह शिकायत की थी, कि कलावती के अपूर्ण बने आवास की सभी किस्ते 15000 रुपए लेकर के जिम्मेदारों द्वारा निर्गत कर दी गई हैं जिस पर खंड विकास अधिकारी महुआ ने अपनी रिपोर्ट में कुछ इस प्रकार लिखा कि कलावती पत्नी नन्हुवा को प्रधानमंत्री आवास की किस्तो का पैसा प्राप्त हो चुका है, वर्तमान में आवास का कार्य छत छपाई सहित पूर्ण हो चुका है ,लाभार्थी से किसी प्रकार के कोई पैसा नहीं लिया गया है | जबकि असलियत यह कि मौके पर जाकर के हमने जीपीएस कैमरा से कलावती के आवास की फोटो खींची है जिसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है, कि ना तो मकान में छपाई है और ना ही मकान में पक्की छत पड़ी है |
ग्राम पंचायत रहुसत निवासी उमाकांत शुक्ला ,धनपत चक्रवर्ती ,आदि ने मांग की, कि जिलाधिकारी महोदया द्वारा गांव में आकर के स्थलीय निरीक्षण किया जाए और लगातार भ्रष्टाचार करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए तथा सरकारी धन की वसूली की जाए तभी सही मायने में ग्राम पंचायत में सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा जब तक इन पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक इसी तरह भ्रष्टाचार का अड्डा हमारी ग्राम पंचायत बनी रहेगी |

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.