भ्रमक सूचना देने पर डीएम ने डीपीओ को दी चेतावनी

जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जंस विभागों की समीक्षा बैठक संपन्न
 हमीरपुर। जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जंस विभागों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई। विभागीय योजनाओं में भ्रामक सूचना देने पर जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को चेतावनी दी। साथ ही भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति पर कठोर कार्रवाई की बात कही।
मौदहा, मुस्करा, गोहांड व सुमेरपुर विकास खंड के सीडीपीओ के विभिन्न कार्यों में शिथिल कार्य प्रणाली/ रवैया पर नाराजगी जताई। जिलाधिकारी ने कहा कि गर्भवती एवं धात्री महिलाओं, कुपोषित बच्चों के पोषण सुधार संबंधी वीएचएसएनडी सेशन अत्यंत महत्वपूर्ण है। अतः इसे  सभी संबंधित केंद्रों पर निर्धारित समय में संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन चार आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। वहां कै संबंधित सीडीपीओ द्वारा भ्रमण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। संभव अभियान के अंतर्गत जिन 308 बच्चों में मेडिकल कॉम्प्लिकेशंस है उनका स्वास्थ्य चेकअप कर एनआरसी आदि में भर्ती कराकर उन्हें सुपोषित करने केेलिए प्रभावी कार्यवाही की जाए । उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों / सहायिकाओं द्वारा 100 फीसद होम विजिट किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि हॉट कुक्ड योजना अंतर्गत खातों को एक्टिव कराए जाने का कार्य पूर्ण किया जाए। पोषण ट्रैकर एप पर शत प्रतिशत फीडिंग किया जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका बनवाया जाए। जनपद के लाल श्रेणी के बच्चों को पीले श्रेणी में तथा पीली श्रेणी के बच्चों को हरे श्रेणी में लाने का कार्य किया जाए। सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, एसीएमओ डॉ महेश चन्द्रा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आशुतोष निरंजन, डीडीओ विकास, बीएसए, डीपीआरओ जितेंद्र मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र सिंह समस्त सीडीपीओ तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.