हमीरपुर। सघन मिशन इन्द्रधनुष 50 अभियान के तृतीय चरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से रैली का शुभारम्भ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. पुष्पेन्द्र कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर किया। यह अभियान पूर्व के दो चरणों की भाँति नौ से 14 अक्टूबर तक संचालित किया जा रहा है। मिशन इन्द्रधनुष तृतीय चरण के अन्तर्गत 0-5 वर्ष के छूटे बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण से आच्छादित करना है। जनपद में अभियान चलाकर आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से घर-घर सर्वे किया गया। सर्वे में 0-5 वर्ष के 4819 बच्चे एवं 1070 गर्भवती माताओं की सूची बनाकर 627 सत्रों के माध्यम से टीकाकरण से आच्छादित किया जाएगा। रैली में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ-साथ नगरीय क्षेत्र की एएनएम/ आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे।