हमीरपुर। जल जीवन मिसन के तहत राज्य पेयजल एवम स्वछता मिशन के सहयोग से हरी गेस्ट हाउस में जन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार ने जल जीवन मिशन के उद्देश्यों पर बताया कि हरौलीपुर तथा पत्योरा डांडा सतही परियोजना से जनपद सभी घरों में टोटी वाले नल से जल पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन लोगों के सहयोग के बिना पूरा नहीं किया जा सकता है। अपर जिलाधिकारी न्यायिक नागेंद्र नाथ ने पानी के महत्व और पानी के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्य अतिथि सदर विधायक डा मनोज प्रजापति ने बाताया बुंदेलखण्ड वर्षो से पानी की कमी का सामना कर रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री ने जलजीवन मिशन की स्थापना की है। इसके द्वारा जनपद के सभी घरों में नल कनेक्शन किए जा रहे जिससे आने वाले समय में सभी को शुद्ध और निरंतर पानी मिलेगा। लेकिन इसके संरक्षण की जिम्मेदारी भी आप लोगों को लेनी होगी। यूनोप्स के जिला सलाहकार सिद्धगोपाल त्रिवेदी ने पानी की शुद्धता की जांच की विधियों की जानकारी दी। कार्यशाला में प्रशिक्षक शालिनी शर्मा और अशोक सिंह ने जल संरक्षण की फिल्म भी दिखाई। पीएमसी से रामाकृष्णन शुक्ला, संतोष कुमार, राकेश यादव, सौरभ कुमार, अम्बर प्रेस से दिवाकर सिंह, बिबेक पाल, आनंद कश्यप, कोटेदार, प्रधान, पानी समिति के सदस्य उपस्थित रहे।