नमामि गंगे की पाइप लाइन डालने के लिए कराई गई थी खुदाई
हमीरपुर। सरीला ब्लाक के ग्राम बरहरा में स्वामी ब्रह्मानंद महाराज की जन्म स्थली पर दो साल पूर्व नमामि गंगे से पाइप लाइनों की खुदाई करने के बाद सीसी सड़कों की मरम्मत नहीं कराई गई है। इस गांव से चार अन्य गांवों का आवागमन होता है। लेकिन रास्तों में पेयजल योजना का पानी भरा रहने से व भारी भरकम गड्ढे होने से आवागमन बाधित है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद एडीएम नमामि गंगे ने मामले की जांच कराई। जिसके बाद उन्होंने एक सप्ताह में सीसी सड़कों की मरम्मत का आश्वासन दिया है।
बरहरा गांव में स्वामी ब्रह्मानंद महाराज की जन्म स्थली है। यहां अक्सर उनके सैकड़ों अनुयायी आते रहते हैं। वहीं इसी गांव से होकर लोधीपुरा, न्यूलीवासा, इंदरपुरा, बूढ़ी आदि का मुख्य सम्पर्क मार्ग होने से हजारों लोगों का आवागमन होता है। जटायु संगठन के जिलाध्यक्ष व युग निर्माण शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य रत्नेश राजपूत, रामप्रकाश, रामजीवन, चरन सिंह, चमन, शिव सिंह, गुलाब, परमसुख आदि ने बताया कि लगभग पूरे दो वर्ष का समय बीत रहा है, तबसे पेयजल के लिए नलकूप की बोरिंग कराने के बाद नमामि गंगे हर घर जल योजना के ठेकेदारों और कर्मचारियों ने खोदी गई सीसी सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई हैं। जबकि खानापूर्ति के लिए सीधे पंप से सप्लाई रात दिन बराबर चला रहे हैं। जिससे अनेक स्थानों पर पानी बहुत अधिक लीकेज हो रहा है। रास्ते में जलभराव से लोगों और स्कूली बच्चों का चल पाना मुश्किल हो गया है। फिलहाल नर्क बने रास्ते से वाहन बजन लेकर नहीं निकल पा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव को टूटी सीसी सड़कों की जानकारी दी। जिस पर उन्होंने गोपनीय रिपोर्ट के लिए टीम गठित कर भेजी। टीम में विशेष कुमार, हर्ष खरे, जेई नमामि गंगे ने वास्तविक धरातल की रिपोर्ट व फोटो तथा वीडियो बनाकर भेजे। इस समस्या के निस्तारण को लेकर एक सप्ताह में सीसी सड़कों की मरम्मत कराने की बात एडीएम ने कही है।