उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन हआ

हमीरपुर। लोदीपुर निवादा स्थित अभिनव प्रज्ञा परास्नातक महाविद्यालय में उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन किया गया। अध्यक्षता भूतपूर्व सैनिक शशिनाथ द्विवेदी ने की। जिला स्वरोजगार सृजन केन्द्र, नजरपुर के माध्यम युवाओं को स्वरोजगार, उद्यमिता, स्वदेशी, सहकारिता, विकेंद्रीकरण के द्वारा आत्मनिर्भर बनाने के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम में प्राचार्य शिवमंगल तिवारी, कम्पोजिट विद्यालय निवादा के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चंदेल, सहकार भारती के प्रदेश सह-सम्पर्क प्रमुख एवं स्वावलंबी भारत अभियान के कानपुर प्रान्त के सह-समन्वयक ड.देव सिंह, स्वावलंबी भारत अभियान के जिला सह-संयोजक प्रमोद गोस्वामी व छात्र एवं छात्राओं ने सहभागिता की। डॉ.धर्मेंद्र सिंह चंदेल ने मशरूम के माध्यम से शिक्षा और स्वरोजगार भी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अपने विद्यालय में सफलता पूरक किए गए कार्य को एक मॉडल के तौर पर प्रस्तुत किया। आरएसएस की ओर से विभिन्न अठारह संगठनों, सरकार, समाज एवं शैक्षणिक संस्थाओं के साथ मिलकर युवाओं को रोजगार युक्त करने,  स्वदेशी जागरण मंच की अगुवाई में सम्पूर्ण राष्ट्र में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.