जब हिंदू धर्म चला जायेगा तब जातियों का क्या करोंगे

विश्व हिंदू परिषद ने कस्बे में निकाली शौर्य जागरण यात्रा
जगह जगह यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
राठ । विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा कस्बे में शुक्रवार की देर शाम भव्य शौर्य जागरण यात्रा निकाली। झांसी से चलकर हमीरपुर होते देर शाम राठ पहुंची शौर्य जागरण यात्रा का जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान सैकड़ों की तादाद में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता हाथों में भगवा ध्वज लेकर चल रहे थे। नगर भ्रमण के बाद देर शाम शौर्य जागरण यात्रा एक सभा में तब्दील हो गई।
रामलीला मैदान में आयोजित शौर्य जागरण यात्रा की सभा में दुर्गा वाहिनी की पूर्व संयोजिका शिवांगी राजपूत ने कहा कि जब हिंदू धर्म चला जायेगा तब जातियों का क्या करोंगे। इस दौरान उन्होने अपने उदबोधन में हिंदू समाज को एकत्र रहने की बात कही। महेंद्र शुक्ला ने कहा कि भारत विश्व गुरू की ओर कदम बढ़ाने लगा है। इसके पहले मंच पर बैठे बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम के संयोजक दिलीप सिंह ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर 1008 कृष्णदास महाराज मथुरा, बजरंग दल के सहसंयोजक अमरनाथ, कानपुर प्रांत के विद्यार्थी प्रमुख नरेश, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष रामदत्त, नगर अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता समेत अनेक लोगों ने अपने विचार रखे। इस मौके पर संतोष परिहार, मानबहादुर गोहांड, सत्तू ठेकेदार गोहांड, ममता गुप्ता, राजनारायन गोस्वामी, गुलाब सिंह सेंगर, जिला सहमंत्री अजय हिंगवासिया, गौरक्षा प्रमुख फूलसिंह लोधी, सचिन शर्मा संयोजक बजरंग दल, लालू शर्मा, चंद्रशेखर मिश्रा, लक्ष्मन लाल त्रिपाठी, कृष्ण कुमार गुप्ता बंटी समेत सैकड़ों लोग रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.