अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन एवं नारी संवाद कार्यक्रम के बाबत चर्चा

फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के महामंत्री एवं जिला प्रभारी राम किशोर साहू ने भाग लिया तो बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने किया। इस दौरान अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन एवं नारी संवाद कार्यक्रम के बाबत विस्तार से चर्चा की गई। जिला प्रभारी रामकिशोर साहू ने कहा की हर विधानसभा से 2000 लोगों को लेकर अनुसूचित मोर्चा द्वारा आयोजित सम्मेलन में जाना है। इसके लिए विधानसभा वार बसों का आवंटन किया जाएगा और हर विधानसभा के विधायक सहित जिसको जिम्मेदारी दी जाएगी वह पूरी सजगता के साथ कार्यक्रम में सहभागिता निभाएगा।इस दौरान नारी संवाद कार्यक्रम के तहत महिलाएं समूह बनाकर घर-घर जाकर महिलाओं को भाजपा की केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं को बताना है और आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से भारी बहुमत के साथ भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने का भी संकल्प लिया गया। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने संबोधित करते हुए कहा की विपक्ष द्वारा भ्रामक प्रचार करके लोगों को बरगलाने का काम किया जा रहा है। इसलिए हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि हम जन-जन तक पहुंच कर सही बात जनता को बताएं, ताकि जनता समझ सके। उन्होंने कहा पहले की सरकारों में शौचालय तक नहीं बनवाए गए जिससे तमाम पार्टियों के लोग जब प्रचार करने के लिए जाते थे और रात हो जाती थी क लोग सड़क के किनारे ही शौचालय न होने के चलते बैठे रहते थे। लेकिन इस दर्द को भारत के प्रधानमंत्री ने समझा और आज गांव में घर-घर शौचालय बने हैं लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर दिया गया। यही कारण है कि तमाम गरीब जनता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है। इस अवसर पर जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, बिंदकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी, पूर्व विधायक करण सिंह पटेल, पूर्व विधायक रणवेंद्र प्रताप सिंह, जिला महामंत्री चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, उदय लोधी, नीरज सिंह, अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिजीत भारती, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ज्योति प्रवीण, जयंती देवी वर्मा, मंजू शुक्ला, गायत्री सिंह, मनोज मिश्रा, सुशील मौर्य, जिला मीडिया प्रभारी विवेक श्रीवास्तव, प्रवीण सिंह, जयप्रकाश सिंह फौजी, जितेंद्र सिंह, प्रदीप बाजपेई, संतोष द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.