सत्याग्रह में स्कूल-कालेजों की बढ़ी भागीदारी, गांव-गांव में अनशन की तैयारी

-सत्याग्रह में किसान मोर्चा, सभासद,वा ग्राम प्रधान भी हुए शामिल

विजयीपुर, फतेहपुर। विजयीपुर-गाजीपुर मार्ग का निर्माण कराने के लिए हसवा विकास खंड के नरैनी चैराहे पर चल रहे सत्याग्रह में व्यापार मंडल, किसान यूनियन, बस-टैक्सी यूनियन, आम जनमानस के साथ ही स्कूल-कालेज की भागीदारी बढ़ने से सत्याग्रहियों का हौसला और बढ़ गया है। छठवें दिन कई स्कूल-कालेज के बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर अनशन स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उधर सत्याग्रही प्रवीण पांडेय के साथ ही अन्न त्याग करके नरैनी गांव निवासी आशू सिंह ने भी अनशन शुरू किया है।खागा और अयाह शाह विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 34 किलोमीटर सड़क निर्माण का मामला जिला प्रशासन व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के लिए गले की हड्डी बन चुका है। लोगों से चुनाव के समय वादा करके भूल जाने की आदत बदलने में जनप्रतिनिधियों को दिक्कत हो रही है। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति तथा सड़क संघर्ष समिति के आह्वान से शुरू हुआ सड़क सत्याग्रह छठवें दिन क्षेत्रीय लोगों का हो चुका है। सत्याग्रहियों से मिलकर उनका हालचाल जानने वालों का दिन भर तांता लगा रहा। स्कूली छात्र गंभु का डेरा निवासी सुमित कुमार, जामोदी का डेरा के अनीश कुमार, चंदिया के डेरा के कमलेश निषाद, सरकंडी के मनीष कुमार, सुधीर कुमार, लवलेश कुमार, मिहुवापुर के सुधीर कुमार, पंकज निषाद तथा मटिहा निवासी सोनू त्रिपाठी आदि ने बताया कि खराब सड़क की वजह से बरसात के दिनों में स्कूल पहुंचना मुश्किल होता है। छात्रों ने बताया कि गहरे गड्ढों में घुसकर निकलने में ड्रेस खराब हो जाती हैं। पैंट उतारकर काफी दूर तक साइकिल चलाते हैं। तब कहीं जाकर साफ-सुथरे ड्रेस में विद्यालय पहुंच पाते हैं। भाजपा किसान मोर्चा के खखरेड़ू मंडल अध्यक्ष कृपाशंकर मिश्रा, विजयीपुर किसान मोर्चा के महामंत्री महेंद्र सिंह, खखरेड़ू नगर पंचायत सभासद कोमल मोदनवाल,दीपक पासवान , नीरज मिश्रा, परमेश निषाद, सेलरहा ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र, लोधौरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संदीप मौर्या, फतेहपुर राधानगर सोनाही ग्राम सभा से सतीश शुक्ला, रामसिंह तथा दीपक पासवान आदि ने नरैनी पहुंचकर सत्याग्रह में बैठे लोगों का हौसला बढ़ाया। सड़क संघर्ष समिति के संयोजक धर्मेंद्र दीक्षित ने बताया कि सत्याग्रह की लगातार उपेक्षा किए जाने से क्षेत्रीय लोगों में जनप्रतिनिधियों के प्रति गुस्सा बढ़ता जा रहा है। बरौलिया, बहेरा-बरैची, मोगिरिहापुर, मनावा, असोथर आदि कई जगहों से लोग समर्थन और हौसला बढ़ाने के साथ ही अपने-अपने गांवों में सत्याग्रह शुरू करने की योजना बना रहे हैं। शनिवार को सत्याग्रहियों से मिलने गए खागा निवासी वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि इतिहास इस बात का साक्षी है कि जब भी आंदोलन हुए हैं, समाज व देश में परिवर्तन आया है। उन्होंने महात्मा गांधी के समय पर हुए सत्याग्रह, इमरजेंसी काल में हुए आंदोलनका उदाहरण देते हुए भरोसा जताया कि सड़क के लिए जारी सत्याग्रह निश्चित ही एक दिन सफल होगा और क्षेत्र के लोगों को अच्छी सड़क मिलेगी। इस मौके पर बुंदेलखंड समिति के अध्यक्ष प्रवीण पांडे,संयोजक धर्मेंद्र दीक्षित, दीपक पासवान, नीरज मिश्रा, कोमल, संदीप मौर्य आदि लोग सत्याग्रह में उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.