हमीरपुर। बुंदेलखंड रक्तदान समिति के तत्वाधान में नगर पालिका स्थित पार्क में कानपुर के सुप्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ द्वारा कैंसर जाँच एवं परामर्श शिविर का रविवार को आयोजन हुआ। जिसमे लगभग 50 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें इलाज का परामर्श दिया गया।
बता दें कि बुंदेलखंड रक्तदान समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशोक निषाद गुरु द्वारा प्रत्येक वर्ष स्वास्थ शिविर का आयोजन कर जिले के लोगों के स्वास्थ का ख्याल रखा जाता है।प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष उन्होंने कैंसर जैसी घातक बीमारी से जिले के लोगों को निजात दिलाने के लिए रविवार को सदर नगर पालिका स्थित पार्क में कानपुर के नौबस्ता स्थित धन्वंतरी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के माध्यम से कैंसर जाँच एवं परामर्श शिविर का बुंदेलखंड रक्तदान समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशोक निषाद गुरु ने फीता काट कर शुभारम्भ किया। जिसमे कैंसर विशेषज्ञ डॉ अरुण प्रकाश द्विवेदी ने लगभग 45 से 50 कैंसर के मरीजों का परीक्षण कर धनवंतरी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इलाज कराने की सलाह दी।इस मौके पर अशोक गुरु ने कहा कि जल्द ही धन्वंतरी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के माध्यम से एक मल्टी स्पेशलिटी शिविर का आयोजन करेंगे।शिविर में डा. अरुण प्रकाश दिवेदी के साथ धनवंतरी ग्रुप के मार्केटिंग हेड, अमरजीत सिंह, पीआरओ. अभिषेक एवं प्रशान्त गुप्ता के अलावा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।