पत्रकार राजेंद्र भसीन की पत्नी अंजू भसीन ट्यूमर ऑपरेशन के बाद हो रहीं स्वस्थ

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा। वरिष्ठ पत्रकार एवं संयुक्त प्रेस क्लब इटावा के संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र भसीन की धर्मपत्नी अंजू भसीन, जो सेंट मेरी इंटर कालेज में टीचर हैं, पिछले सितम्बर माह से राजीव गांधी हॉस्पिटल रोहिणी नई दिल्ली में ब्रेन ट्यूमर की जटिल व मेजर सर्जरी के बाद ईश्वर की अनुकम्पा और उनके सभी शुभ चितकों की प्रार्थना और शुभकामनाओं से धीरे धीरे स्वस्थ हो रही हैं।
राजेन्द्र भसीन ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रेन ट्यूमर के मेजर ऑपरेशन के बाद राजीव गांधी हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर्स न्यूरो सर्जन डा.आईसी प्रेमसागर व फिजियो हेड डा. नवनीत सिंह की नियमित देखभाल में अंजू फिजियोथेरेपी और एक्सरसाइज कराते हुए स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं। सभी धर्मों में आस्था रखने वाले समाजसेवी पत्रकार राजेन्द्र भसीन ने सभी देवी देवताओं से प्रार्थना करते हुए गुरुद्वारा श्री बंगला साहब कनाट प्लेस नई दिल्ली में मत्था टेक कर अपनी पत्नी की सलामती के लिए दुआ करते हुए अरदास की।
उन्होंने अपने परिजनों, प्रियजनों और शुभ चिंतकों समेत इटावा जनपद के पत्रकारों सुधीर मिश्र, अतुल वी.एन.चतुर्वेदी, गौरव डुडेजा, बीरेश मिश्रा, सन्तोष पाठक, शिवम श्रीवास्तव, ओम रतन कश्यप, रामनरेश यादव, महेन्द्र सिंह चौहान, रघुवीर सिंह यादव, गणेश ज्ञानार्थी, शाकिर अली, माधवेन्द्र शर्मा, अखिल सक्सेना, सोम यादव, गुलशन भाटी, चिकित्सक डा.डी के सिंह, डा.संजीव यादव, डा.डी.के. दुबे, डा.एस.सी गुप्ता, डा.पी.के. गुप्ता, डा.बी के मिश्रा, डा.यू.सी. भटेले, डा.श्री कांत, डा.पीयूष वर्मा, शिक्षाविद डा.विवेक यादव, शिव प्रसाद यादव, फादर जोबी जोसेफ, फादर बिंसन, फादर बिबिन,सिस्टर नवीना,डा.कैलाश यादव, डा.धर्मेन्द्र शर्मा, डा.हरी नारायण चतुर्वेदी, सौरभ दुबे,सौरभ त्रिपाठी,अल्पना केसरवानी, प्रीति छाबड़ा, खुशी टंडन,आनन्द मित्तल, अर्पित पोरवाल,देवेन्द्र सक्सेना प्रो.आर. के.अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, कृष्ण मुरारी गुप्ता, संजीव राजपूत,पूर्व मंत्री राकेश यादव, सदर विधायक सरिता भदौरिया, पूनम तिवारी, गोपाल यादव,व्यापारी नेताओं सन्तोष सिंह चौहान, आलोक दीक्षित, आकाशदीप जैन, अभय टंडन, धर्मेन्द्र जैन का अंजू के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए की गईं दुआओं एवं शुभकामनाओं के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.