जिलाधिकारी ने अतर्रा नगरपालिका के सेक्योर्ड लैंड फिट साईड का किया उदघाटन

 

न्यूज़ वाणी

संवाददाता ओमप्रकाश गौतम

अतर्रा/बांदा | जिलाधिकारी बांदा दुर्गाशक्ति नागपाल ने आज नगरपालिका परिषद के कूड़ा, कचड़ा प्रबंधन के लिए सेक्योर्ड लैंड फिट साईड का उदघाटन किया और सभासद चेयरमैन और नगरवासियों से अपील की घरों से निकलने वाले गीले एवं सूखे कचड़े को अलग अलग करके रखे एवं जब नगरपालिका की कचड़े की गाड़ी में डाले इधर कूड़ा डालने से अपने आस पास एवं शहर में गंदगी फैलती है | जिससे सक्रमणजनित बीमारियां फैलती है |
नगर की जनता करे सहयोग तो विकास के नए आयाम होगे स्थापित:संगीता निराला

अध्यक्ष नगरपालिका परिषद अतर्रा संगीता निराला ने शहर के लोगो से अपील करते हुए कहा की आप लोग मेरा सहयोग करे क्योंकि कोई भी जन आंदोलन बिना जनता के सहयोग से शत प्रतिशत सफल नहीं हो पाती है |हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी और हमारे जनप्रिय मुख्यमंत्री योगी जी ने स्वच्छता को जनांदोलन का रूप दिया है और देश की जनता ने भी बहुत सहयोग किया है जिसके परिणाम भी दिखाई दे रहे है | और मैं जानती हूं की मेरे शहर की जनता भी बहुत सहयोग प्रदान करेगी अगर ऐसा हुआ तो आगामी कुछ सालो में शहर में विकाश की नई गाथा लिखी जाएगी |
शहर वासियों को गीला और सूखा कूड़ा रखने के लिए नगरपालिका अध्यक्ष संगीता निराला ने कूड़ा दान वितरित किया साथ ही घर के कूड़े को इन्ही डिब्बों में डालने की बात कही
उपजिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी राम सिंह ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया |
इस दौरान जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल, विधायक ओम मणी वर्मा, चेयरमैन संगीता निराला, मंडल अध्यक्ष वेद निराला, महामंत्री दीनदयाल द्विवेदी, क्रय विक्रय अध्यक्ष उदितनारण द्विवेदी, वी पैक्स बदौसा अध्यक्ष अंजली द्विवेदी,अर्जुन प्रकाश गुप्ता, राकेश मेजर गौतम, हरिओम त्रिपाठी, उपस्थित रहे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.