कांग्रेसीयों ने राज्यपाल को ज्ञापन भेज प्रदेश अध्यक्ष को न्याय दिलाने की मांग 

हमीरपुर।आठ वर्ष पुराने अन्याय प्रतिकार यात्रा मामले में 81 लोगों के मुकदमे वापस लेने के बाद अब सिर्फ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ मुकदमा चलेगा। जिसके विरोध में सोमवार को कांग्रेस नेताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल राज्यपाल से सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त अधिकारी को ज्ञापन सौपा है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु सैनी की अगुवाई में सोमवार कांग्रेसी नेताओं ने ज्ञापन में कहा कि उ0प्र0 सरकार द्वारा 2015 में काशी में गणेश प्रतिमा विसर्जन की मांग कर रहे स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द पर हुए बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में 5 अक्टूबर, 2015 को काशी में निकाली गयी ‘अन्याय प्रतिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ ही 82 लोगों पर केस हुआ था। सरकार ने अजय राय को छोड़कर 81 लोगों से केस वापस ले लिया । इसके विरोध में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।जिलाध्यक्ष हिमांशु सैनी ने कहा कि अन्याय प्रतिकार यात्रा मामले में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बरी नहीं होना सरकार की साजिश का हिस्सा है।कहा कि अजय राय को द्वेषपूर्ण राजनैतिक भावना से मुकदमे में फंसाए रखना अनुचित है।उन्होंने राज्यपाल से मांग की है कि इस मामले में प्रदेश सरकार को निर्देश दिए जाए जिससे सभी को समान न्याय मिल सके।
Leave A Reply

Your email address will not be published.