राज्यसभा सांसद आज करेंगे सूचना विभाग की प्रदर्शनी का उद्घाटन

प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर सूचना विभाग द्वारा आयोजित हो रही है तीन दिवसीय प्रदर्शनी
हमीरपुर।उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों, उपलब्धियों, विकास कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु एवं “सबका साथ-सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास विषयक तीन दिवसीय प्रदर्शनी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन मुख्यालय स्थित चौरा देवी मंदिर परिसर में किया जा रहा है।
      इस प्रदर्शनी का शुभारंभ 10 अक्टूबर को सांसद राज्यसभा बाबूराम निषाद द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जनपद के अन्य जनप्रतिनिधि तथा उच्चाधिकारी गण मौजूद रहेंगे।इस भव्य  चित्र प्रदर्शनी में प्रतिभाग कर लोग प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों, नीतियों एवं योजनाओं की उपलब्धियो  से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । इसमे विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी।वर्तमान में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की इस प्रदर्शनी  की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला ने प्रदर्शनी में अधिक से अधिक लोगों को प्रतिभाग कर चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने की अपील की है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.