जलनिगम के आधे-अधूरे बनाये गए नाले की भाजपा नेताओं ने डीएम से की शिकायत
-अर्ध निर्मित नाले के निर्माण से कई मोहल्लों की रुकी हुई है जल निकासी
-नाले का पूरा निर्माण न होने से नालो और मोहल्ले में भरा है गंदा पानी
फतेहपुर। शहर के जी. टी. रोड में जल निगम द्वारा बनाये गए अर्धनिर्मित नाला की शिकायत भाजपा नेताओं ने डीएम से की है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अलीक खान के नेतृत्व में युवा नेता अंतुल अवस्थी, मोबीना ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया की जल निगम द्वारा पिछले वर्ष शहर के नउआबाग से लेकर शान्तीनगर तक नाले का निर्माण कराया जा रहा था। जल निगम ने कई स्थानों पर नाले का आधा निर्माण कर के छोड़ दिया है। इतना ही नहीं कई जगहों पर तो जेसीबी से बड़ा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया है। जिससे हमेशा घटनाओं की आशंका बनी रहती है। नाले का आधा निर्माण होने से आस पास के लोगों को दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ले की जल निकासी पूरी तरह से रुकी हुई है। अर्धनिर्मित नाले के चलते जल निकासी नहीं हो पाती जिसके चलते गन्दा पानी मोहल्लो और नालो में भरा पड़ा है। जिसकी दुर्गन्ध से लोगों का जीना हराम हो गया है। संक्रामक बीमारिया भी फैल रही है। लोग इन बीमारियों की चपेट में आकर बीमार हो रहे है। लेकिन इतना सब होने के बाद भी जल निगम नाले के पूरा नहीं कर रहा है। भाजपा नेता अलीक खान ने डीएम से मांग करते हुए कहा कि तत्काल जल निगम को नाले का कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित करें। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही नाले का पूरा निर्माण ना हुआ तो वह इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री से करेंगे। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में भाजपा युवा नेता अन्तुल अवस्थी, अल्पसंख्यक मोर्चा की महामंत्री मोबिना वारसी, वसीम खान, कामरान चैधरी, मोहम्मद अहद खां,ताहा खान, हमजा खान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।