मामले में दो तरह के फैसला करना नैसर्गिक न्याय के विरुद्ध

फतेहपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें इन लोगों ने कहा की 2015 में काशी में गणेश प्रतिमा विसर्जन की मांग कर रहे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर हुई बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज के विरोध में 5 अक्टूबर 2015 को काशी में निकाली गई अन्याय प्रतिकार यात्रा के दौरान 82 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। लेकिन 81 लोगों के मुकदमे वापस कर लिए गए जबकि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को छोड़ दिया गया। इन लोगों ने कहा कि जब मुकदमे में नामजद सभी 82 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था तो फिर एकमात्र प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का मुकदमा क्यों वापस नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं। राजनीतिक आंदोलन से जुड़े हैं इसलिए उनके मुकदमा नहीं हटाया गया। इन लोगों ने महामहिम राज्यपाल से मांग किया कि मामले में दो तरह के फैसला करना नैसर्गिक न्याय के विरुद्ध है। लिहाजा इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए प्रदेश सरकार को आवश्यक निर्देश दें ताकि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को न्याय मिल सके। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधाकर अवस्थी, शिवाकांत तिवारी, वीरेंद्र सिंह चैहान, चंद्र प्रकाश लोधी, विवेक मिश्रा, अशोक दुबे सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.