-भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक जल्द ही सत्याग्रह में होगा शामिल
विजयीपुर, फतेहपुर। विजयीपुर-गाजीपुर सड़क के लिए जारी सत्याग्रह में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों की उदासीनता अन्न छोड़कर सत्याग्रह पर बैठे युवाओं के लिए ऊर्जा का काम कर रही है। सत्याग्रहियों को क्षेत्रीय समर्थन हर रोज बढ़कर मिल रहा है। रविवार रात एक दैनिक समाचार पत्र के संपादक अखिलेश पांडेय ने सत्याग्रहियों से मिलकर उनका हालचाल लिया। पांडेय ने कहा कि सड़क के लिए जारी सत्याग्रह एक दिन जरूर सफल होगा। कहा कि इसकी उपेक्षा करने वाले जनप्रतिनिधियों का असली चेहरा खुलकर लोगों के सामने आ चुका है। सड़क के लिए वर्षों से झूठ बोलते आ रहे नेता और अधिकारी। सत्याग्रही प्रवीण पांडेय, धर्मेंद्र दीक्षित, आशू सिंह आदि लोगों का कहना था लगातार आठ दिन हो चुके हैं। सड़क का निर्माण कब से शुरू होगा, यह बताने के लिए कोई जिम्मेदार नरैनी चैराहा नहीं आया है। ओंकार द्विवेदी का कहना था जनता के हित की बात करने वाले आठ दिनों से गायब हैं। सड़क संघर्ष समिति सयोजक धर्मेंद्र दीक्षित, शुभम द्विवेदी, जगरूप निषाद, बेनी माधव, राजेंद्र, होरीलाल, संदीप, छोटेलाल, ओम नारायण, ओंकार द्विवेदी तथा मानू शुक्ला ने सिर के बाल मुड़वा कर सत्याग्रह आरंभ किया। सत्याग्रहियों का कहना था उत्तर प्रदेश में ही कई जनपद हैं, जहां ग्रामीण सड़कों की स्थिति हमारे क्षेत्र से बहुत अच्छी है विजयीपुर-गाजीपुर मार्ग की बदहाल स्थिति के बारे में लोगों का कहना था बीते तीन दशक से इस मार्ग की अच्छी सूरत देखने के लिए लोग तरस रहे हैं। शुभम द्विवेदी निवासी काशीपुर का कहना था शहरों में सामान लेकर आने में ठेला, ई-रिक्शा, पिकअप, मैजिक, ट्रैक्टर आदि वाहन स्वामी विजयीपुर-गाजीपुर मार्ग पर आने से कतराते हैं। सरकारें अरबपतियों का ऋण माफ करने में दरियादिली दिखाती हैं। आम जनता के हित में बनने वाली सड़क के लिए तीन दशकों से बजट नहीं जारी किया जा सका है। असोथर कस्बा निवासी अरुण कुमार सिंह, देवमणि अग्निहोत्री, अरुण कुमार सिंह, हरदो निवासी बाल कृष्ण सिंह, चंद्रप्रकाश बाजपेई, खागा कस्बा निवासी अमृत लाल पटेल आदि लोगों ने नरैनी पहुंचकर सत्याग्रहियों का उत्साह बढ़ाया। रानीपुर बहेरा गांव के प्राणेश अग्निहोत्री ने कहा कि यदि 15 अक्टूबर तक निर्माण के क्षेत्र में सकारात्मक पहल नहीं होती तो सड़क के लिए विशाल आंदोलन होगा। मंगलवार से बैठेंगे भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी।भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक के असोथर ब्लाक अध्यक्ष सोनू सिंह गौतम ने मासिक बैठक के दौरान घोषणा की, मंगलवार से संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता नरैनी चैराहे पर सड़क के लिए जारी सत्याग्रह में बैठेंगे। ब्लाक अध्यक्ष ने क्षेत्र के लोगों को भरोसा दिलाया, जब तक सड़क निर्माण नहीं शुरू हो जाता है। सड़क के लिए जारी सत्याग्रह चलता ही रहेगा। सड़क बनाने के नाम पर लाखों लोगों को धोखा देते आ रहे जनप्रतिनिधियों को जनता इस बार धोखा देगी। ब्लाक अध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि सत्याग्रहियों के साथ उनका संगठन कंधे से कंधा मिलकर इस संघर्ष को अंजाम तक पहुंचाएगा। श्याम दिवाना का गाना भर रहा जोश । क्षेत्र के ही रहने वाले भोजपुरी गायक श्याम दीवाना ने सत्याग्रह आंदोलन पर एक गीत बनाया है। सोमवार को सत्याग्रह स्थल पर ही उसका लांच किया गया। क्षेत्रीय गायक ने सत्याग्रहियों में जोश भरते हुए क्षेत्र के लोगों को आंदोलन के माध्यम से अच्छी सड़क दिलाने की बात कही है। श्याम दीवाना द्वारा लिखा गीत सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मपर धूम मचा रहा है। इस मौके पर बुंदेलखंड समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडे, संयोजक धर्मेंद्र दीक्षित ,प्रणेश अग्निहोत्री, अरुण कुमार सिंह,शुभम द्विवेदी,जगरूप निषाद,राजेंद्र, होरीलाल, संदीप, ओम नारायण,मनु शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।