-मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सोशल मीडिया सदस्य द्वारा दिये गये जरूरी टिप्स
-लोकसभा विधानसभा के साथ ही मंडल की टोलियां रही उपस्थित
फतेहपुर। जेल रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आज जिले भर के सोशल मीडिया व आईटी विभाग के पदाधिकारी कार्यशाला में एकत्रित हुए, बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि शुभम् मिश्रा द्वारा सभी को सोशल मीडिया का संगठन के लिए भरपूर सदुपयोग कैसे करना है इसकी बिन्दुवार चर्चा की गई,श्री मिश्र ने कहा केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न सकारात्मक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, हमें ऐसी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक सभी सोशल मीडिया स्तर से पंहुचा कर सामाजिक क्रियाओं में सहभागी बनना है , और यह कैसे संभव होगा इस पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। कार्यशाला में उपस्थित जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने कहा कि संगठनात्मक कार्यों को जन तक पहुंचाने का कार्य आप सभी द्वारा पहले से ही किया जा रहा है, आज की कार्यशाला में और भी जानकारी आपको हुई हैं, संगठन की एक एक गतिविधि,वह चाहे केंद्र, प्रदेश व जिले की हो आपको सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करना है, साथ ही विपक्ष की भ्रामक पोस्टों का सटीक जवाब भी देना है। कार्यशाला में उपस्थित आईटी विभाग के क्षेत्रीय सहसंयोजक हर्ष द्विवेदी द्वारा आईटी विभाग के आन्तरिक विषयों पर गहराई से चर्चा की गई, कार्यक्रम में संचालन की जिम्मेदारी जिला मंत्री मनोज मिश्रा द्वारा निभाई गई, कार्यशाला में आईटी विभाग के जिला संयोजक पंकज मिश्रा ,सोशल मीडिया विभाग के जिला संयोजक धनंजय द्विवेदी, जिला महामंत्री चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव ,उदय लोधी, नीरज सिंह, जिला मीडिया प्रभारी, प्रवीण कुमार सिंह,, आईटी सहसंयोजक उमंग मिश्रा,पवन साहू, रितिक विश्वकर्मा, सौरभ अग्निहोत्री, करूणेश द्विवेदी विवेक गुप्ता, योगेश पांन्डेय सहित सोशल मीडिया विभाग व आईटी विभाग की लोकसभा टोली, विधानसभा टोली के साथ ही मंडल टोलियाओं के दायित्वधारी उपस्थित रहे ।