खेल स्वास्थ्य को सुधारता है, पढ़ाई जीवन को सवांरती है- डा० हरीशंकर पटेल

 

न्यूज़ वाणी

व्यूरो संजीव शर्मा

इटावा। ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक स्तर कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए प्रमुख समाजसेवी एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अपनादल-एस डॉ हरीशंकर पटेल ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों में भी रूचि लेनी चाहिए क्योंकि खेल स्वास्थ्य को सुधारता है और पढ़ाई जीवन को सवांरती है। खेल को खेल भावना से खेलें यह, खेल आपसी प्रेम एवं एकता का संदेश के साथ साथ आपसी सोहार्द भी देता है ।
वि० ख०-महेवा की ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत प्राथमिक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कम्पोजिट विद्यालय धर्मपुरा महेवा में किया गया ,जिसमें सभी संकुलों के बालक/बालिकाओं ने प्रतिभाग किया ।बालक वर्ग में-कम्पोजिट वि० धर्मपुरा संकुल-बिरहीपुर बिजेता एवं प्रा०वि० उरैंग संकुल-निवाड़ी कला उपविजेेता तथा बालिका वर्ग में -कम्पोजिट वि०धर्मपुरा संकुल-बिरहीपुर विजेता एवं प्रा०वि०बिजौली संकुल-कर्वाबुजुर्ग उप बिजेता रहे । कार्यक्रम के सफल संचालन धर्मेन्द्र प्रसाद ,बी०ई०ओ० महेवा तथा आयोजन-अशोक राजपूत, प्र०अ०/जिलाध्यक्ष ,उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ-इटावा ने किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ -नरोत्तम सिंह एस०एम०सी०अध्यक्ष द्वारा. तथा संचालन-प्रतीक अग्रवाल द्वारा किया गया ।खेलकूद सम्पन्न कराने में योगेन्द्र चौधरी ब्लॉक पी०टी०आई० एवं व्यायाम अनुदेशक टीम का पूर्ण योगदान रहा ।
इससे पूर्व मुख्यअतिथि डा० हरीशंकर पटेल का भव्य सम्मान ,पुष्पमालाओं तथा प्रतीक चिन्ह भेंट करके किया गया तथा सभी बिजेता /उपबिजेता बच्चों को पुरस्कार स्वरूप सील्ड देकर प्रोत्साहित किया गया साथ ही सभी ब्लॉक पीटीआई को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।आयोजक अशोक राजपूत ने सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम के प्रमुख सहयोगी-देशदीपक तिवारी,सुधा राजपूत ,विवेकानन्द दुबे,एस०पी०यादव,नरेन्द्र यादव,पवन यादव,मनोज कठेरिया,पवन कुमार, नरेन्द्रसिंह राजपूत,राजेश चतुर्वेदी,अजीत यादव,मनोज राजपूत,गजेन्द्र सिहं राजपूत,कृपाशंकर दोहरे,अनिल तिवारी,प्रतीक अग्रवाल,प्रमोद राजपूत,संजीव राजपूत,अजय प्रकाश सिहं,चक्रपान राजपूत,चित्राकुमारी,अमिता देवी,सुषमा देवी मंजू राजपूत आदि रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.