जिले में लगे कैमरो के कमांड सेंटर का ए डी जी ने किया उद्धघाटन
फतेहपुर। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज भानु भास्कर ने पुलिस लाइन पहुंच कर जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा की। पुलिस लाइन सभागार में हुई बैठक के दौरान उन्होंने आगामी त्योहारों के मद्देनजर सभी थानेदारों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा किसी भी हालत में कानून व्यवस्था खराब नहीं होनी चाहिए। अपराधियों के खिलाफ बिना किसी दबाव के कार्रवाई करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में जिले की कानून व्यवस्था को लेकर अफसरों के पेंच कसे। ए डी जी ने जनपद मे खनन, शराब गोकश, भूमाफियाओं तथा मादक पदार्थ तस्करों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने ने एन्टी रोमियो स्कॉड, महिला आरक्षियों व अन्य पुलिसकर्मियों को अपनी बीट में जाकर ग्राम प्रधान आदि के सहयोग से, स्कूल व कॉलेज, कोचिंग संस्थान आदि में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान आदि के संबंध में जानकारी देने के निर्देश दिए। महिला संबंधी अपराध को लेकर पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक उदयशंकर सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर ए डी जी का स्वागत किया गया। जनपद में ऑपरेशन दृष्टि के तहत स्थापित कैमरों के नियंत्रण /गतिविधियो की निगरानी हेतु क्षेत्राधिकारी नगर कार्यालय भवन में स्थापित कमांड सेंटर का ए डी जी ने फीता काट कर उद्धघाटन किया। मौके पर मौजूद जिलाधिकारी ने कार्य की प्रसंशा की। उद्घाटन में मौजूद लोगों से जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने मिशन शक्ति, ऑपेरेशन त्रिनेत्र आदि के बारे विस्तृत चर्चा करते हुए मिशन शक्ति से संबंधित पम्पलेट आदि वितरित किये।