-सत्याग्रहियों के बीच जाकर उन्हें समझाने की कोशिश नहीं कर पा रहे जनप्रतिनिधि
-असोथर किसान यूनियन भी सत्याग्रह में हुए शामिल
विजयीपुर, फतेहपुर। गाजीपुर सड़क बनवाने के लिए नरैनी चैराहे पर बीते नौ दिनों से चल रहे सत्याग्रह में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भले ही न पहुंचे हों, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व ग्रामीण पहुंच कर सत्याग्रहियों का हौसला बढ़ा रहे हैं। मंगलवार को असोथर नगर पंचायत से भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने नरैनी पहुंच कर सत्याग्रह में साथ निभाने का वादा किया। अन्न त्याग करके सत्याग्रह में बैठे प्रवीण पांडेय ने कहा कि सत्य के आग्रह के लिए उन्होंने अन्न देवता का त्याग किया है। सड़क बनने तक वह अपने संकल्प पर अडिग हैं। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के असोथर ब्लाक अध्यक्ष सोनू सिंह ने पूर्व घोषणा के अनुसार मंगलवार को सत्याग्रह में अपने तमाम पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भागीदारी निभाई। ब्लाक अध्यक्ष ने कहा कि सड़क के लिए जारी सत्याग्रह की अनदेखी करने वालों को अब परिणाम के लिए तैयार रहना होगा। कहा कि बीते नौ दिनों से प्रवीण पांडेय व युवा साथी सत्याग्रह में बैठे हैं, इनकी सुधि लेने के लिए किसी जिम्मेदार ने अभी तक पहल नहीं की है। इससे क्षेत्र के लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। कागजी जुमलेबाजी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर जल्द ही सड़क पर काम नहीं शुरू होता है तो इसका जवाब सड़क पर उतरकर दिया जाएगा। अंशुमान सिंह, प्रमोद सिंह, पवन वर्मा, बचान, डा. कैलाश चंद्र शुक्ल, अजय सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, नरसिंह मौर्य, अजय, रमन तिवारी, महामाया सिंह, शिव बदन सिंह, अन्नू सिंह गौतम, मनोज सोनी, लक्ष्मी नारायण, संदीप केसरवनी आदि किसानों ने सड़क सत्याग्रह का समर्थन करते हुए आवाज बुलंद की ।खागा, किशनपुर और नरैनी व्यापार मंडल का समर्थन व्यापार मंडल खागा, किशनपुर और नरैनी के व्यापारियों ने सड़क के लिए सत्याग्रह पर बैठे अनशनकारियों से मिले। खागा निवासी प्रकाश पांडेय, रितेश पांडेय, वैभव अग्रवाल, मो. नसीम, छोटे लाल वैद्य, दया शंकर गुप्ता, असगर अली ने सत्याग्रहियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया। कहा कि सड़क सत्याग्रह के हर कदम पर वह सत्याग्रहियों के साथ हैं। नरैनी के व्यापारियों ने सत्याग्रह उनकी पावन भूमि पर चल रहा है। दिन-रात वह सत्यग्राहियों के साथ खड़े हैं। राम बाबू तिवारी, अनुराग सिंह, वीरेंद्र कुमार, कल्लू मौर्या, रामू, अशोक शुक्ला, नरेन्द्र यादव, नरेश, सोनू, प्रकाश आदि व्यापारियों भरोसा दिलाया कि अब अच्छी सड़क के लिए याचना नहीं अब रण होगा। किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने संबोधन में कहा कि जनप्रतिनिधियों के मुंह से सड़क के लिए कुछ नहीं निकल रहा है। तीन दशकों से सड़क के नाम पर लाखों लोगों को धोखा देते आ रहे जनप्रतिनिधि यह नहीं समझ पा रहे हैं कि चुनाव के पहले सड़क निर्माण शुरू कराने में उनका फायदा होगा या फिर जनता का। किसी भी माननीय को इस मार्ग की सुधि नहीं है। नेताओं के आगे-पीछे चक्कर लगाने वाले सोशल मीडिया पर कभी फर्जी पत्र तो कभी फर्जी सड़क का प्रस्ताव डालकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। भजन कीर्तन में देर रात तक जुटती भीड़ हनुमान गढ़ी नरैनी की श्रीनव दुर्गा समिति द्वारा सत्याग्रह स्थल पर भजन संध्या का आयोजन किया जाता है। हनुमान चालीसा, सुंदर कांड के साथ ही सत्याग्रह स्थल पर भजन-कीर्तन के माध्यम से देर रात तक रतजगा होता है। जगदीश, बुद्दी द्विवेदी, राम किशोर मिश्रा एडवोकेट, पंकज, उमेश तिवारी, शुभम शुक्ला, राहुल, आदित्य, दीपू, शिवम, प्रदीप, रमाकांत आदि ग्रामीण आयोजन में रहते हैं। मानावा में ललकार, अबकी बार गाजीपुर-विजयीपुर मार्ग सड़क सत्याग्रह को ग्रामीणों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से नाराज ग्रामीण अब क्षेत्र में ही सत्याग्रह की तैयारी कर रहे हैं। मनावा गांव में मंगलवार को ग्रामीणों ने बैठक करके सत्याग्रह का समर्थन किया। पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह, चंद्रकांत मिश्रा, सूर्यप्रताप सिंह, बाल गोविन्द तिवारी, रितेश कुमार,नीरज कुमार, राम राज पाल, गौरी शंकर, गोपाल कोटेदार, राधे राकेश गुप्ता, राम नरेश पाल, दशरथ लाल, अवधेश पाल, बाल गोविन्द तिवारी, मो. बक्श, सर्वेश शुक्ला आदि ने सत्याग्रहियों का उत्साह बढ़ाते हुए जनसमर्थन दिया। विहिप ने सड़क सत्याग्रह का समर्थन किया।विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त मंत्री वीरेंद्र पांडेय ने सड़क सत्याग्रह का समर्थन किया। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष व सत्याग्रही प्रवीण पांडेय को उन्होंने समर्थन देते हुए कहा कि विहिप का एक-एक कार्यकर्ता इस सत्याग्रह में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है।