महर्षि विद्या मन्दिर में आध्यात्मिक जन-जागरण अभियान का शुभारम्भ

फतेहपुर। नगर स्थित महर्षि विद्या मन्दिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में महर्षि आध्यात्मिक जन-जागरण अभियान का शुभारम्भ वन्दनीय सन्त शिरोमणि श्री त्यागी जी महाराज द्वारा वैदिक गुरू पराम्परा पूजन द्वीप प्रज्जवलन व पुष्पार्चन से हुआ। इस अवसर पर पूज्य सन्त ने ब्रम्हचारी गिरीश जी द्वारा लिखित पुस्तक महर्षि महेश योगी की दैवीय छत्रछाया में नामक पुस्तक का अनावरण व विमोचन किया। अपने आर्शीवचन में उन्होंने कहा कि महर्षि महेश योगी का सम्पूर्ण जीवन परमार्थ के लिए समर्पित था। उन्होनें भावातीत ध्यान की तकनीक विश्व परिवार को स्वस्थ प्रसन्न और पूर्ण ज्ञान प्राप्त करने के लिए दी। महर्षि जी सदैव अपने गुरुदेव श्री ब्रह्मानन्द सरस्वती जी के प्रति समर्पित थे और विश्व में उन्हें आराध्य के रूप में प्रतिस्ठापित किया । सम्पूर्ण विश्व में जय गुरूदेव का उद्घोष कर पारम्परिक वैदिक विज्ञान का अखण्ड द्वीप प्रज्जवलित कर इसकी प्रकाशमय ज्योति से सारे विश्व को आलोकित किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि यह हम सबका परम सौभाग्य है कि ब्रम्हचारी गिरीश जी द्वारा लिखित पुस्तक का अध्ययन करेगें। जिसमें महर्षि जी के वैदिक ज्ञान और उससे होने वाले लाभों का अनुभव भी करेगें। महर्षि जी से प्राप्त अनेक वैदिक विषयों और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञान वेट विद्यामार्तण्ड महर्षि जी के तपोनिष्ठ शिष्य ब्रम्हचारी जी द्वारा लिखित इस पुस्तक में दी गयी है। महर्षि जी के संकल्पों को व्यवहारिक रूप से पूर्ण करने के लिए आप निरन्तर प्रयत्नशील है। यह पुस्तक मानव के पग-पग पर उपयोगी सिद्ध होगी। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार पूज्य सन्त के सानिध्य में पुस्तक विमोचन समारोह में सम्मिलित रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.