हमीरपुर।एबीवीपी कार्यकर्त्ताओं ने स्टेडियम में कई महीनो से बंद पड़ी व्यायाम साला को चालू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर क्रीड़ा अधिकारी को ज्ञापन सौपा है। उन्हें बताया कि व्यायाम शाला के बंद होने से जो युवा व्यायाम या जिम करना चाहते हैं उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री निर्भय प्रताप की अगुवाई में मंगलवार को जिला क्रीड़ा अधिकारी ब्रजेश सोनी को दिए ज्ञापन में बताया कि राजकीय स्टेडियम में आधुनिक मशीनों से लैस जिम बीते कई माह से बंद पड़ी है। जिससे युवाओं को व्यायाम के लिए प्राइवेट जिम में अधिक फीस चुकाना पड़ रहा है। जिससे युवाओं में भारी आक्रोश है। उन्होंने स्टेडियम स्थित जिम को जल्द चालू कराने क्रीड़ा अधिकारी से मांग की है।ज्ञापन देते समय नगर सह पीयूष यादव, सुजल प्रजापति,राजकिशोर, अनुज व्यास, प्रभात, लवकुश, उत्कर्ष, सागर, हनी, भोला,प्रांशु आदि एबीवीपी कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।