वित्तीय और अनियमितता और गबन मामले में प्रधानाध्यापक सहित दो पर प्राथमिकी दर्ज

वित्तीय और अनियमितता और गबन मामले में प्रधानाध्यापक सहित दो पर प्राथमिकी दर्ज

दुर्गावती कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुर का जहां प्रधानाध्यापक ने निजी स्वार्थ हेतु विद्यालय की शिक्षिका के साथ मिलकर बनाया नया ट्रस्ट

न्यूज वाणी ब्यूरो शोएब खान

दुर्गावती कैमूर जिला के स्थानीय प्रखंड दुर्गावती के कल्याणपुर स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित दुर्गावती कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुर के प्रधानाध्यापक एवं एक शिक्षिका के ऊपर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दुर्गावती ने सोमवार के दिन स्थानीय थाने में निदेशक शैक्षणिक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आदेश पर विद्यालय में किए गए वित्तीय अनियमित और निजी स्वार्थ पूर्ति हेतु नए ट्रस्ट के गठन के आरोप में प्राथमिक दर्ज करने के लिए आवेदन दिया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने अपने दिए गए आवेदन में लिखा है कि दुर्गावती कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुर सह दुर्गावती कन्या ट्रस्ट के अध्यक्ष भरत सिंह के द्वारा प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं नवगठित ट्रस्ट की अध्यक्ष एवं शिक्षिका श्रीमती सुशीला त्रिपाठी के विरुद्ध जिला शिक्षा पदाधिकारी कैमूर एवं जिलाधिकारी कैमूर के साथ सचिव बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना को परिवाद पत्र दिया था । परिवाद पत्र के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी कैमूर ने विद्यालय का भौतिक जांच सात जुलाई 2023 को विद्यालय में जाकर किये । जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा जांच उपरांत पत्रांक 288 प्रशाo ,दिनांक 7 जुलाई 2023 द्वारा जांच प्रतिवेदन निदेशक (शैक्षणिक ) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना को भेजा गया था । समिति द्वारा जाँच प्रतिवेदन उपरांत विषयांकित विद्यालय में वित्तीय अनियमितता की बात कही गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी कैमूर द्वारा भेजे गए जाँच पत्र का संज्ञान लेते हुए निदेशक (शैक्षणिक) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अपने पत्रांक- 2553, दिनांक 31 अगस्त 2023 को प्रधानाध्यापक एवं अन्य दोषियों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया! जिला शिक्षा पदाधिकारी कैमूर के पत्रांक 773/ प्रशा दिनांक 19 सितंबर 2023 में स्पष्ट अंकित है कि कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुर दुर्गावति की संबद्धता दुर्गावती कन्या ट्रस्ट के आधार प्राप्त हुई । प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा मनमानी रूप से विद्यालय के कुछ शिक्षकों को मिलाकर दुर्गावती कन्या ट्रस्ट के समानांतर एक नया ट्रस्ट सर्वोदय ट्रस्ट एवं विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति का गठन कर लिया गया और दोनों में शिक्षिका सुशील त्रिपाठी को अध्यक्ष बना दिया। पूर्व के ट्रस्ट के अस्तित्व में रहते हुए नए समानांतर ट्रस्ट का गठन करना प्रधानाध्यापक के मनमाने रवैया एवं निजी स्वार्थ को परिलक्षित करता है । जिला शिक्षा पदाधिकारी कैमूर के पत्रांक 773/ प्रशा० दिनांक 19सितंबर 2023 द्वारा कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुर दुर्गावती ,जिला- कैमूर भभुआ कोड संख्या- 16024 में हमें वित्तीय नियमितता में संलिप्त प्रधानाध्यापक श्री सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं नयी अध्यक्ष एवं शिक्षिका श्रीमती सुशील त्रिपाठी के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया है । आवेदन के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी कैमूर के पत्रांक 773 प्र/सा ०दिनांक 19 9 -2023 के साथ संलग्न निदेशक शैक्षणिक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के पत्रांक 2553 दिनांक 31-8- 2023 जांच प्रतिवेदन के परिवाद पत्र एवं कागजातों की छाया प्रति एवं इस आवेदन के साथ 27 पन्ने का अनुसंलग्नक दिया गया है । इस मामले के संबंध में स्थानीय स्थानीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने पूछने पर बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा दुर्गावती कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित दो के विरुद्ध आवेदन प्राप्त हुआ है । जिसके बाद इन दोनों पर धारा 409 एवं 120 बी के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है!

Leave A Reply

Your email address will not be published.