दुर्गावती नदी में डूबने से हुई मौत के तीसरे दिन ही अंचला अधिकारी ने दिया परिजनों को आपदा राहत कोष से दिया 4 लाख चेक
न्यूज़ वाणी
ब्यूरो शोएब खान
दुर्गावती कैमूर ज़िला के स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जेवरी पंचायत के मैरे गांव में अंचलाधिकारी ने आपदा राहत कोष से चार लाख रुपए का चेक प्रदान किया ।। ज्ञात होगी अभी तिन दिन पहले मैरे गांव के रहने वाले घनश्याम केवट के पुत्र मंटू केवट 17 वर्ष की मौत दुर्गावती नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से हो गई थी , जिसका शव 24 घंटे बाद बरामद किया गया । सरकार द्वारा आपदा राहत कोष से मृतक को चार लाख की राशि दी जाती है। इसके बाद मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया गया था कि शीघ्र ही आपको यह राशि प्रदान की जाएगी ।अपने वादे पर खरा उतारते हुए दुर्गावती अंचलाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने मंगलवार के दिन मृतक के पिता घनश्याम केवट को चार लाख रुपए का चेक भेंट किया । इस दौरान मौके पर दुर्गावती व्यापार मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह उर्फ दीपक सिंह ,नंदू यादव, बीपीआरओ एवं अन्य ग्रामीण सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।