न्यूज़ वाणी
ब्यूरो शोएब खान
दुर्गावती/कैमूर ज़िला के स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सावठ निवासी बाढू सेठ की पत्नी की मौत नदी में डूबने से हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय चंदा देवी मंगलवार की रात्रि 2:00 बजे से घर से गायब थी जिसका खोजबीन ग्रामवासी तथा परिजन के लोग बुधवार को दिन भर करते थे ।अचानक बुधवार की शाम चंदा देवी का शव आकोढी पशु मेला गांव के सामने उतराया हुआ मिला जहां से ग्रामीण शव को उठाकर गांव में लाया। बताया जाता है कि चंदा देवी का मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी जिसके कारण वह मंगल वार की रात्रि 2:00 बजे ही घर से निकल गई और नदी की तरफ चली गई। जहां से नदी में लगता है पैर फिसलने के कारण अचानक नदी में डूब गई ।चंदा देवी अपने पीछे पांच बच्चों को जन्म दे चुकी हैं जिसमे एक लड़की चार बच्चे बताए जाते हैं। चंदा देवी का पति गांव में ही मजदूरी का काम किसे के यह करते हैं। मौत के बाद
दुर्गावती नदी से महिला चंदा देवी पति बढू सेठ ग्राम सावठ का शव बरामद होने के बाद मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी लक्ष्मण सिंह एवं थानाध्यक्ष राजीव रंजन मौके पर पहुंच कर जायजा लिया एवं शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।