हमीरपुर।साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए बुधवार को मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन सभागार में साइबर प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न हुई। इसकी अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक माया राम वर्मा ने की। इस दौरान जनपद के समस्त थानो से नामित 136 पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया।
पुलिस महानिदेशक व पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा के निर्देशन में पुलिस लाइन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एएसपी माया राम वर्मा ने कहा कि साइबर अपराध वर्तमान में बड़ी चुनौती है। सबसे पहले खुद को सचेत रखना होगा और हर तरह की ऑनलाइन गतिविधियों को लेकर सावधान रहना होगा। साइबर अपराधों की प्रभावी रोकथाम व शिकायतों को लेकर थाने पर आने वाले लोगों की समस्याओं का तुरंत निस्तारण हमारा उद्दे है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऑनलाइन खरीद वाले विज्ञापन व अप्रमाणित लिंक साइबर अपराध होने की तरफ इशारा करते हैं। इनके प्रति हमें सचेत रहना होगा। हमारा प्रयास यह है कि हम साइबर अपराध के प्रति पुलिस को अधिक सक्षम व दक्ष बनाएं और लोगों को भी साइबर अपराध के संबंध में अधिक जागरूक करें। प्रशिक्षण में साइबर अपराध में डेविड कार्ड एटीएम फ्रॉड, क्रेडिट कार्ड ,यूपीआई फ्रॉड, ऑनलाइन लॉटरी इनाम इत्यादि संबंधित लिंक भेजने संबंधित फ्रॉड और ओलेक्स, शॉपिंग ऍप्स संबंधित अपराध, एनीडेस्क क्विक सपोर्ट जैसे रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन डाउनलोड संबंधित ,गूगल पर गलत कस्टमर केयर नंबर खोजने एवं फेसबुक व व्हाट्सएप संबंधित अपराधों के बारे में विस्तृत ढंग से जानकारी दी गई। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें।