सुमेरपुर । कृषि विभाग द्वारा ई-पासिंग मशीन मुहैया न करने से किसानों को मिलने वाले बीजों की मिनी किट वितरण में बाधा आ रही है। किसान जल्द बुवाई के चक्कर में महंगे दामों पर बीज खरीदने को मजबूर है।
प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी बीजों के प्रदर्शन के लिए कृषि विभाग द्वारा वितरण के लिए बीज मुहैया कराया गया है। बीज का वितरण ई-पासिंग मशीन से किया जाना है। इसका प्रशिक्षण भी बीज भंडार प्रभारियों को दिया गया है, लेकिन मशीन नहीं मुहैया कराई गई है। जिले में किसान दलहन तिलहन की बुवाई 15 अक्टूबर से शुरू कर देते हैं, और 31 अक्तूबर तक इसके बोने का समय होता है। किसान बुवाई के लिए खेत तैयार कर चुके हैं। बुधवार को राजकीय बीज भंडार में बीज लेने आए किसान मदनमोहन, संतोष साहू, राम प्रसाद पाल, भोला प्रसाद, विनोद कुमार, पप्पू साहू, उत्तम साहू, रामखेलावन, राजेश साहू आदि ने बताया कि चना का बीज खरीदा है। मशीन न होने से मसूर, सरसों की मिनी किट नहीं मिल पा रही है। बीज गोदाम प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि सरसों व मसूर की मिनी किट आ गई हैं। मशीन न होने से वितरण नहीं हो पा रहा है। डीडी कृषि हरिशंकर भार्गव ने बताया कि 10 अक्तूबर तक मशीन आनी थी, लेकिन अभी नहीं आई है। 15 अक्तूबर तक सभी केंद्रों में मशीनें भेजकर बीज वितरण शुरू कराया जाएगा।