आंधी तूफान से प्रभावित गांव का कारागार राज्यमंत्री ने किया दौरा

फतेहपुर। न्यूज वाणी कारागार राज्यमंत्री ने जय कुमार सिंह ने आंधी तूफान तथा पानी से प्रभावित जहानाबाद क्षेत्र का दौरा किया तथा जिला अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रभावित किसानों को उनका मुआवजादिया जाए तथा क्षेत्र मे ठप पड़ी विद्युत आपूर्ति जल्द बहाल की जाए रविवार की देर शाम को आए तेज आंधी और तूफान के चलते जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी गांव प्रभावित हुए थे जिन किसानों की फसल खेतों में पड़ी थी वह आंधी के कारण और जाकर दूर गिरी इतना ही नही तमाम किसानों के पेड़ गिर गए और आंधी के कारण बिजली के खंभे तथा बिजली के तार टूटकर गिर गए जिससे विद्युत आपूर्ति ठप है राज्य के कागार मंत्री जय कुमार सिंह ने जहानाबाद क्षेत्र के प्रभावित इलाके का दौरा किया और किसानों से बात कर उनकी पीड़ा जानी तथा आश्वासन दिया कि जल्द ही उन्हंे मुआवजा दिलाया जाएगा उन्होनें कहा कि बंद पड़ी विद्युत आपूर्ति बहाल कराई जाएगी। उन्होनें जिलाधिकारी फतेहपुर से बात किया और किसानों की समस्याएं की जानकारी दी और कहा कि जिन किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है जिनके पेड़ गिरे हैं छप्पर और टीन टूटी है उनको मुआवजा दिया जाए तथा क्षेत्र मे जो भी विद्युत आपूर्ति बाधित पडी हुई उसको जल्द बहाल कराया जाए ताकि जनजीवन सामान्य हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.