मेरी मांटी मेरा देश कार्यक्रम का कार्यक्रम सम्पन्न

-रानी तालाब से कार्यक्रम स्थल तक निकाली गई कलश यात्रा
-आंगनबाड़ी कार्यकत्री, प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्य रहे उपस्थित

फतेहपुर। देश के वीर सपूतों को नमन् वन्दन् करते हुए हंसवा विकास खंड के सभी 57 ग्राम पंचायतों के कलशों को आज एकत्रित किया गया, ब्लाक के बगल में स्थित रानी तालाब से ब्लाक परिसर तक बड़े ही उत्साह से कलश यात्रा निकाली गई, दौरान यात्रा उपस्थित लोगों द्वारा भारत माता के जयकारों के साथ पुष्प वर्षा की गई। कलश एकत्रीकरण उपरांत सभागार में सभा आयोजित हुई, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ब्लाक प्रमुख हंसवा विकास पासवान द्वारा देश के वीर सपूतों की गाथाओं को बताया गया। श्री पासवान ने कहा कि यह आजादी हमें हमारे पूर्वजों के बलिदान से प्राप्त हुई है जिसे सम्भाल कर रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है हमें अपने देश के बलिदानियों को याद रखते हुए नित् नित् वन्दन् करना चाहिए, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल जिला मीडिया प्रभारी भाजपा प्रवीण कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लगातार राष्ट्र निर्माण में फैसले लिए गए हैं, आजादी के अमृत महोत्सव को देश में बड़े ही उल्लास से मनाया गया, और मेरी मांटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजन ने हमें व हमारी नई पीढ़ी तक को देश की स्वतंत्रता कैसे और किन लोगों के प्रयास व बलिदान से प्राप्त हुई इसकी जानकारी व चर्चा अब सभी के बीच है , श्री सिंह ने कहा कि आज जब विश्व तरह तरह के झंझावातों के भंवर में है वही भारत नित नए आयामों में शिषरोन्मुख हो रहा है, इसके पीछे आपकी राष्ट्र के प्रति जागरूक सोंच है, कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी सतीश चन्द्र पाण्डेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव पूजन तिवारी, अखिलेश द्विवेदी, पूर्व मंडल अध्यक्ष लाल सिंह सेंगर, शानू सिंह कमल साहू, किशन पांन्डेय, बलवीर सिंह, प्रदीप यादव सहित समस्त प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.