निर्माण के लिखित वादे पर होगा मतदान, नही तो चुनाव वहिष्कार!

निर्माण के लिखित वादे पर होगा मतदान, नही तो चुनाव वहिष्कार!

शाहजहाँपुर ब्यूरो-१२ अप्रैल २०१९!
(न्यूज़ वाणी से इमरान सागर)

उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिले में जनप्रतिनिधि, सिर्फ खोखले वादो पर जनता जनार्दन को मूर्ख समझते हुए चुनाव जीतते आ रहे हैं जबकि जनहित समस्याओं पर रत्तीभर ध्यान नही देते हैं!

२०१९ लोकसभा चुनाव में ग्रामीणो ने लोक सभा चुनाव का वहिष्कार कर चेतावनी दे दी! दशको पूर्व गहरी खाई के रूप में बदल गई टूटी सड़क की और पुलिया के निर्माण के लिखित वादे के साथ ही मतदान करने की ठान ली है!

जनहित समस्या के रूप में राजनीति प्रत्याशियों सहित देश की सरकारो को चुनाव वहिष्कार कर मकदान न करने की चेतावनी दे डाली!

जिले की सबसे बड़ी तहसील तिलहर मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर, जैतीपुर ब्लॉक का गांव पिपरथरा शाहजहांपुर-बदायूं बॉर्डर का गांव है! ग्रामीणो के अनुसार, गोगेपुर से पिपरथरा सम्पर्क मार्ग पर पिछले 9 वर्ष से सड़क टूटी हुई है! जो अब, करीब 80 फिट गहरी खाई का रूप ले चुकी है! यहां के वाशिन्दों ने इस बार बैनर लगाकर चुनाव के वहिष्कार का ऐलान भी कर दिया है!

ग्रामीणों के मुताबिक इस खाई रूपी कुंड में आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है! लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधी ने ग्रामीणों के दर्द को जानने और महसूस करने की कभी जरूरत नहीं समझी! पुलिया निर्माण की बाबत किसी नेता व प्रशासन ने आज तक कोई सुध नहीं ली! जिससे गांव के लोग वेहद क्षुब्ध हैं! ग्रामीणों ने इस बार आने बाले प्रत्याशियों को सबक सिखाने का मन बनाकर, चुनाव वहिष्कार का ऐलान कर दिया! जब तक पुलिया निर्माण नहीं तब तक रहेगा चुनाव बहिष्कार उक्त स्लोगन लिखकर बैनर लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को गांव में ही जोरदार प्रदर्शन भी किया!

ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपाल और उससे से जुड़े लोगों ने रुपए वसूल कर आज तक ना ही कोई लैटरीन और ना ही सरकार का द्वारा दिए गए किसी निवास का निर्माण करवाया है! चुनाव वहिष्कार करने बालों में में अशोक यादव सदस्य क्षेत्र पंचायत जरगवा के साथ हरिलाल बर्मा , बालिस्टर सिंह, राजेन्द्र सिंह, गुड्डूसिंह, भारत सिंह, राकेश सिंह, जेपी यादव, मोनू मिश्रा, अमरसिंह यादव, रिषीपाल यादव, दंगली वर्मा , शीशराम शर्मा, विजपाल शर्मा, पुत्तुलाल राठौर, श्रीपाल राठौर, रामपाल राठौर, रामभरोसे राठौर, छबीले बाल्मीकि, बीरपाल बाल्मीकि, रोहाबदीन, अल्लादीन, महेश राठौर, रामौतार, रामलाल वर्मा सहित तमाम लोग शामिल रहे !

Leave A Reply

Your email address will not be published.