बसपा पूर्व जिलाध्यक्ष के भाई से 50 हजार की लूट।
बैंक से निकालकर ला रहा था रकम दिनदहाड़े हुई वारदात से फैली दहशत…
कासगंज ब्यूरो। बुधवार को बैंक से रुपये निकाल कर लौट रहे पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष के भाई से बदमाशों ने 50 हजार रुपये लूट लिए। इस मामले में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दिनदहाड़े लूट की घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है।
शहर के किला मुहल्ला निवासी बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डीपी राना के छोटे भाई शिवप्रताप पुत्र रमेश चंद्र सर्कुलर रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के शाखा से पैसे निकालने गए थे। खाते से 50 हजार रूपये की रकम निकालने के बाद वह सड़क पर आए। आरोप है इसी दौरान तीन युवकों ने उन्हें घेर लिया और उनकी जेब में रखे 50 हजार रूपये निकाल लिए और भागने लगे। दिन दहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और लुटेरों की तलाश भी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है। पीड़ित ने अज्ञात लुटेरों के विरूद्ध तहरीर पुलिस को दी है। बसपाइयों ने दिन-दहाड़े हुई लूट की घटना पर रोष व्यक्त किया है। बसपा जिलाध्यक्ष राजकुमार जाटव ने घटना के पर्दाफाश की मांग की है। इंस्पेक्टर डीके दुबे कहना है कि तहरीर मिल गई है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
लुटेरों के पीछे भागे आसपास के लोग : लूट के बाद में पीड़ित चिल्लाते हुए लुटेरों के पीछे भी भागा। पहले तो आसपास के लोग कुछ समझ नहीं पाए। जब उनकी समझ में आया तो वह भी पीछे भागे, लेकिन तब तक लुटेरे भाग चुके थे।
रिपोर्ट-निखिल यादव