उपजिलाधिकारी सहित राजस्व टीम ने कब्जाधारियों से चकरोड पर अवैध कब्जा मुक्त कराया

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा/बकेवर तहसील भर्थना की राजस्व विभाग टीम ने चकरोड को कब्जामुक्त कराया।
योगी सरकार में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा धारियों पर ताबड़ तोड़ कार्यवाही चल रही है। वही आज इटावा के भर्थना के क़स्बा बकेवर में भर्थना रोड सति मन्दिर के पास एक चकरोड पर कुछ कब्जाधारियों ने कब्ज़ा कर रखा था जब इस की शिकायात प्रवीन कुमार पुत्र राम सजीवन ने भर्थना उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत को दी तो वही उपजिअधिकारी सहित राजस्व निरीक्षक भरथना राजेश चौहान व लेखपाल राहुल चौबे, सुधीर चौबे, गणेश दत्त, किशन कुमार, मनोज कुमार व अर्जुन सिंह चौहान सहित थाना अध्यक्ष बकेवर अमित मिश्रा व कस्बा इंचार्ज अलख निरंजन सहित पुलिस टीम ने कब्जाधारियों से मौके पर जाकर जेसीबी द्वारा कब्जा मुक्त करवाया वही टीम ने हिदायत दी कि यदि अगर फिर से चकरोड पर कब्जा करने का प्रयास किया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। सती मंदिर के पास एक चकरोड़ पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। जिस से लोगों को खेतों में जाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिस की शिकायत की गई थी इसके चलते उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत ने राजस्व विभाग की टीम को अवैध कब्जा हटाने के निर्देश भी दिए थे। इस पर लेखपाल टीम व पुलिस टीम सहित आज मौके पर पहुँच कर चकरोड़ को कब्जामुक्त करा दिया गया। और कब्जाधारियों को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने फिर से इस पर कब्जा करने का प्रयास किया तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसकी पुष्टि करते हुए उपजिलाधिकारी ने बताया कि शिकायत पर चकरोड़ को कब्जामुक्त करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि यदि फिर से किसी ने चकरोड़ कब्जाने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.