बूथ के बाहर गंदगी को देख कर नाराज हुए डीएम

बूथ के बाहर गंदगी को देख कर नाराज हुए डीएम

नगर पालिका की खुली पोल सफाई के नाम पर दिखावा डीएम ने शहर के साथ अन्य क्षेत्रों में भी देखा बूथों को.

कासगंज, बूथों के निरीक्षण के लिए निकले डीएम को नगर क्षेत्र के बूथों पर अव्यवस्थाएं मिली। कहीं पर दीवार खराब थी तो कहीं पर गंदगी का आलम। स्थिति यह थी नगर निगम के आसपास के बूथों पर भी सफाई बेहाल थी। इस पर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए।
गुरुवार शाम को डीएम सीपी सिंह एवं एसपी अशोक कुमार शुक्ला पुलिस फोर्स के साथ में बूथों का निरीक्षण करने निकले। नगर पालिका में बने बूथों को देखा। बाहर दीवार की स्थिति सही न होने पर पालिकाध्यक्ष को निर्देश दिए। इसके बाद में डीएम ने पालिका के सामने ही स्थित जिला पंचायत में बनाए गए बूथ का निरीक्षण किया। यहां भी जरूरी निर्देश दिए। नगर के अन्य बूथों पर पहुंचे तो कहीं पर बूथ के बाहर नाली खुली मिली तो कहीं पर काफी गंदगी। इस पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की। डीएम ने सोरों क्षेत्र के बूथों का भी निरीक्षण कर स्थिति में सुधार के आदेश दिए। डीएम ने कहा है दो दिन में व्यवस्थाएं सुधार कर अवगत कराएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.