कबड्डी प्रतियोगिता में विजयी टीम को शील्ड देकर किया सम्मानित
फतेहपुर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 9 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक 34वीं राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद एवं खागा विधायक कृष्णा पासवान ने भाग लिया तो वही पूर्वाेत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री और कार्यक्रम के पर्यवेक्षक डॉक्टर पवन तिवारी तथा कार्यक्रम संयोजक राजू सिंह ने प्रतियोगिता को सफल करने में महती भूमिका निभाई। इस अवसर पर अलग-अलग वर्ग की आयोजित की गई कबड्डी प्रतियोगिता में विजयी टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। जिसमें अंडर 14 में पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर रही। जबकि बिहार दूसरे नंबर पर और मध्य उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर रही। वही अंडर 17 में दक्षिण मध्य प्रथम स्थान, उत्तर द्वितीय स्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश तृतीय स्थान पर रहा। तो अंडर-19 में पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर, उत्तर क्षेत्र द्वितीय स्थान पर, राजस्थान तीसरे स्थान पर रहा।वही जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने अपने संबोधन में बोलते हुए कहा की खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। विजयी टीम देखकर रनर टीम को अगली बार और मेहनत करने का जज्बा रखना चाहिए। वही खागा विधायक कृष्णा पासवान ने अपने संबोधन में कहा की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेल भावना को जागृति करते हुए तमाम प्रतिभागियों को अलग-अलग खेलों में मौका दिया जा रहा है ताकि खिलाड़ी अपने क्षेत्र में पारंगत होकर देश में अपना और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। इस अवसर पर क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख जगदीश कुमार सिंह एवं प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।