फतेहपुर। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा स्पोट्र्स स्टेडियम में आयोजित 67वीं जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल द्वारा शुभारम्भ किया गया। उन्होंने प्रतिभाग करते हुये प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। तदोपरान्त स्टेडियम में अधूरे पड़े पवेलियन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। पवेलियन का निर्माण कार्य उ०प्र० लघु उद्योग निगम, कानपुर द्वारा किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान खिड़कियों, वॉल फैन, बॉथरूम, मुख्य प्रवेश द्वार आदि में कतिपय कमियां प्रकाश में आयीं जिनको ठीक कराये जाने हेतु कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी को उक्त अधूरे पड़े कार्यों का अनुश्रवण कर पवेलियन के शीघ्र निर्माण एवं हस्तगत से पूर्व जिलास्तरीय तकनीकी समिति से गुणवत्ता की जांच कराये जाने के निर्देश दिये गये।