हमीरपुर। शारदीय नवरात्र व दशहरा पर्व को जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने को लेकर पीस कमेटी की बैठक जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा की मौजूदगी में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि नवरात्र, दशहरा पर्व से संबंधित जुलूस, मूर्ति स्थापना व अन्य कार्यक्रम परंपरागत ढंग से शांतिपूर्ण तरीके से भाईचारे के साथ आयोजित किए जाएं। मूर्तियां किसी भी दशा में नदियों में नहीं विसर्जित हों। हर्ष फायरिंग किसी भी दशा में ना होने पाए, यह सुनिश्चित किया जाए । उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम व सीओ तथा अन्य संबंधित अधिकारी जहां पूर्व में किसी भी प्रकार की घटना घटित हुई है वहां पर विशेष ध्यान दें। आयोजकों द्वारा कोई भी कार्यक्रम आयोजित करने से पूर्व जिला प्रशासन से अनुमति अवश्य ली जाए। कहा कि त्यौहारों में कोई भी नई परंपरा ना डाली जाए। मूर्ति विसर्जन स्थल पर पहले से ही पर्याप्त गड्ढा व पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही ना बरती जाए। जुलूस के मार्ग, विसर्जन स्थल आदि का सभी एसडीएम, सीओ, एसएचओ द्वारा निरीक्षण कर लिया जाए। जुलूस, शोभायात्रा, मूर्ति विसर्जन का कार्य परंपरागत ढंग व पूर्व निर्धारित स्थलों में आयोजित किया जाए । त्यौहारों के मौके लर साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए । जो मूर्तियां /पंडाल स्थापित हैं तथा विसर्जन स्थल चिन्हित हैं उनकी सूची संबंधित थाने में उपलब्ध होनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाई जाए। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के धार्मिक आयोजन और जुलूस एवं मूर्ति स्थापना हेतु संबंधित थाने तथा एसडीएम से अनुमति अनिवार्य रूप से ली जाए। सीडीओ चंद्र शेखर शुक्ला, एडीएम वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक,सीएमओ डॉ गीतम सिंह, सभी उपजिलाधिकारी ,क्षेत्राधिकारी, संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी ,सभी एस एच ओ तथा पीस कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।