हादसे में छह छात्र छात्राओं सहित आठ घायल

नशे में बाइक सवार ने दो बाइकों में मारी टक्कर
 मौदहा। गुरुवार सुबह दो बाइकों से स्कूल जा रहे आधा दर्जन छात्र छात्राओं को सामने से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों बाइकों पर सवार छह छात्र छात्राएं वह दो अन्य लोग घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों की सहायता से कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है। सूचना मिलते ही स्कूल स्टाफ और शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों का अस्पताल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।
बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम मसगवां निवासी अर्चना (14) बंदना (14) पुत्री उदयभान, सौरभ (16), उजाला (14) पुत्र पुत्री रजमन, रोहित (16) और अंजली (14) पुत्र पुत्री बच्चू दो बाइकों से कस्बे के गांधी इण्टर कालेज पढने आ रहे थे। तभी मौदहा मुस्करा मार्ग पर रमना के निकट कस्बे की ओर से जा रहे बाईक सवार कस्बे निवासी रामू (40) पुत्र ओमप्रकाश और चंद्रभान (38) पुत्र नत्थू ने अत्यधिक शराब के नशे में होने के कारण दोनों बाइकों में टक्कर मार दी। जिससे आठों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर राहगीरों और आसपास के लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है। जबकि दोनों बाइक सवार चंद्रभान और रामू ने अत्यधिक शराब पी रखी थी और शराब की अतिरिक्त बोतलें भी लिए हुए थे। छात्रों के घायल होने की सूचना पर परिजनों सहित गांधी इण्टर कालेज के अध्यापकों और शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों ने अस्पताल पहुंच कर घायल छात्रों का हाल जाना और चिकित्सकों से बातचीत की। वहीं घायल छात्रों ने बताया कि शुक्रवार से उनकी अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। जिसके चलते उन्हें अपने भविष्य को लेकर चिंता हो रही है कि अगर उनके पेपर छूट गए तो उनका एक साल खराब हो जाएगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.