सेंट के. एम. इण्टर कालेज मे मतदाता जागरूकता के सम्वंध में वाद विवाद प्रतियोगिता।

सेंट के. एम. इण्टर कालेज मे मतदाता जागरूकता के सम्वंध में वाद विवाद प्रतियोगिता।

पटियाली कासगंज ब्यूरो। पटियाली के सेन्ट.के.एम.इण्टर कालिज में मतदाता जागरूक कार्यक्रम के अंनर्गत वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस मौके पर छात्राओं ने स्कूल में प्रतिभा बिखेरी ।वाद विवाद प्रतियोगिता में कक्षा 11 के छात्र अर्पित दीक्षित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, व द्वितीय स्थान पर कक्षा 10 की छात्रा नेहा यादव व तृतीय स्थान पर कक्षा 9 की छात्रा स्वाती यादव को मेण्डल पहनाकर सम्मानित किया।मुख्य के रूप में तहसील पटियाली के कानून गो जगदीश सिंह का आगमन हुआ उन्होंने बच्चों को संबोधन करते हुए बताया हमारे देश में चुनाव महापर्व से भी बड़ा होता है एक एक बोट की कीमत समझाते हुए बताया कि एक बोट देश का भविष्य तय करता है हम सब को सारे जरूरी कार्य छोड़ कर सबसे पहले मतदान करना चाहिए आगे बताया कि बोट डालने में बिलकुल लापरवाही नही करनी चाहिए ,बच्चों को बताया की आप सभी बच्चे देश का भविष्य हैं और आप अपने माता-पिता व आस पास के ग्रामीणों को घर जाकर एक एक बोट की कीमत समझाए। इस मौके पर विधालय प्रवन्धक श्री श्याम किशोर गौर,प्रधानाचार्य शोभित सिंह, भीकम सिंह ,दुष्यंत सिंह,आलोक प्रताप, उदल सिंह ,सुखराम सिंह दीपिका गुप्ता, व सैकड़ों की तादाद में बच्चे उपस्तिथि रहे।

रिपोर्ट- निखिल यादव

Leave A Reply

Your email address will not be published.