इजरायल को हल्के में मत लेना 17% डॉलर पर यहूदी अरबपतियों का कब्जा

भले ही आबादी में यहूदियों की संख्या दुनिया में बेहद कम है. लेकिन कमाई और संपत्ति में यहूदी किसे पैमाने पर पीछे नहीं हैं. दुनियाभर एक से बढ़कर एक यहूदी अरबपति (Billionaries) हैं. हमास से जंग के बीच फोर्ब्स की एक लिस्ट सामने आई है.

इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच जंग पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं. इजरायल ने हमास को जड़ से खत्म करने का ऐलान किया है, और हमले तेज कर दिए गए दरअसल, जब से इजरायल का गठन हुआ है, तभी तक उसके पड़ोसी देशों के साथ तनाव बना हुआ है. कई बार आमना-सामना भी हुआ, लेकिन हर बार इजरायल की जीत हुई. इजरायल के ज्यादातर पड़ोसी देश इस्लामिक हैं

इस बीच चर्चा है कि भले ही आबादी में यहूदियों की संख्या दुनिया में बेहद कम है. लेकिन कमाई और संपत्ति में यहूदी किसे पैमाने पर पीछे नहीं हैं. दुनियाभर एक से बढ़कर एक यहूदी अरबपति (Billionaries) हैं. हमास से जंग के बीच फोर्ब्स की एक लिस्ट सामने आई है, जिसमें यहूदी अरबतियों की संपत्ति का एक आंकलन किया  आबादी में बेहद कम यहूदी

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.