फतेहपुर। जिला बदर होने के बाद भी शहर में घूम रहे जिला बदर अपराधी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई है। सदर कोतवाली क्षेत्र के सनगांव निवासी रईस उर्फ नाना पाटेकर को 28 अप्रैल को जिला मजिस्ट्रेट ने उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत 6 माह के लिए जिला बदर किया था। इसके बाद भी आरोपी जिले में रह रहा था। उप निरीक्षक बृजेंद्र कुमार माथुर ने शुक्रवार को नउआ बाग पुल के पास से आरोपी रईस उर्फ नाना पाटेकर को गिरफ्तार किया। कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी को जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद की सीमा से 6 माह के लिए जिला बदर किया था किंतु उसके बाद भी वह जिले में घूम रहा था। आरोपी कोतवाली का टॉप टेन अपराधी है इसके खिलाफ अलग-अलग धाराओं के नौ मुकदमे दर्ज हैं।