किसानों के लिए राहत भरी खबर

अगले दो दिनों में 25 समितियों सहित 32 केंद्रों पर पहुंचेगी डीएपी खाद
हमीरपुर। जनपद में रबी फसलों में दलहन व ति्लहन की बुवाई शुरू है। इसको लेकर किसानों के लिए खुशखबरी है। महोबा में आई रैक में जिले के किसानों को 900 एमटी खाद मिली है। इस खाद को अगले दो तीन दिनों में जिले की 25 सहकारी समितियों चार पीएसीएफ केंद्रों दो क्रय विक्रय केंद्रों और एग्रीजक्शन केंद्रों पर भेज दी जाएगी। इससे डीएपी खाद के लिए समितियो में चक्कर काट रहे किसानों को राहत मिलेगी।
सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक हरेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले गुरुवार को डीएपी की रैक महोबा आने की सूचना पर पीसीएफ के जिला प्रबंधक को पत्र लिखा है। जिसमें कहा है कि बफर गोदाम महोबा में जनपद के लिए 900 एमटी डीएपी खाद की रैक प्राप्त होने की सम्भावना है। जिसके वितरण के लिए समितियों /उर्वरक बिक्री केन्द्रों / एग्रीजंक्शन को खाद आवंटित कर दी गई है। जिले को आवंटित डीएपी दो दिन के भीतर समितियों को भेजना सुनिश्चित करें। एआर ने बताया कि बेरी, कुसमरा, पौथिया, सुमेरपुर, मुण्डेरा, हेलापुर, सिसोलर, बिगहना, सायर, मौदहा, विवा़र, इमिलिया, गहरौली, मुस्करा, राठ, नौरंगा, मझगवां, गोहांड, जराखर, बहपुर, सरीला, बरगवां, पुरैनी, खेड़ा शिलाजीत व चण्डौत समितियों में प्रत्येक में 25 एमटी डीएपी खाद भेजी जानी है। वहीं कय विक्रय समिति सुमरेपुर व कय विक्रय राठ को 25-25 एमटी खाद मुहैया कराई जाएगी। बताया कि पीसीएफ के सुमेरपुर, मौदहा, कुरारा, राठ केंद्रों पर भी 25-25 एमटी खाद पहुंचेगी। वहीं एग्रीजक्शन केंद्रो में कुल 75 एमटी खाद जाएगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.