ग्राम चौपाल में अधिकारियों के न पहुंचने पर विधायक ने नाराजगी जताई

सदर विधायक ने टिकरी ग्राम चौपाल में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी
मौदहा। शासन ने ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को सुनने के साथ ही मौके पर समाधान करने के लिए प्रत्येक शुक्रवार को विकास खण्ड क्षेत्र के दो अलग अलग गावों में चौपाल लगाने का महत्वपूर्ण कार्य शुरू किया है। शुक्रवार को विकासखण्ड क्षेत्र के टिकरी गांव में आयोजित चौपाल में पहली बार किसी बड़े जनप्रतिनिधि के पहुंचने के साथ ही सप्ताह में लगने वाली चौपाल की पोल भी खुल गई। जिसमें विकास, स्वास्थ्य, पंचायत के अलावा अन्य विभागों के विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी नदारद रहे।
सदर विधायक डा.मनोज प्रजापति ने टिकरी ग्राम पंचायत की चौपाल में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। विधायक ने समस्याओं के समाधान का विश्वास भी दिलाया। गांव स्तर पर राशन, पेशंन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, शौचालय, आवास, बिजली, जमीनों पर कब्जे जैसी समस्याएं उठाईं जाती हैं। लेकिन गांव की चौपाल में डीडीओ व बीडीओ सहित विकास विभाग के अधिकारी तो मौजूद रहे, लेकिन अन्य विभागों के नहीं होने पर सदर विधायक ने इस मामले को गंभीरता से लिया और उन्होंने स्थिति से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। विधायक ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए आयुष्मान कार्डों का भी वितरण नहीं किया गया, जो समस्याएं यहां उठाईं गई, उनमें से कुछ का समाधान किया जा सका। कृषि, पशुपालन, समाज कल्याण जैसे महत्वपूर्ण विभागों ने भी इस चौपाल में हिस्सा नहीं लिया। गांव के एक भाग में पेयजल समस्या होने पर ग्रामीणों ने विधायक से समाधान की मांग की जिसपर मौके पर मौजूद जल संस्थान के अवर अभियंता को समस्या समाधान के निर्देश दिए गए।चौपाल में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लालाराम निषाद, बीजेपी नेता इंद्रजीत सिंह नन्ना,उत्तम सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिभा सिंह, सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.