रिमझिम इस्पात में लगा नेत्र शिविर, 200 श्रमिकों का हुआ परीक्षण, दवा व चश्मा बांटे

सुमेरपुर। फैक्ट्री एरिया में संचालित रिमझिम इस्पात लिमिटेड में नेत्र शिविर लगाया गया। जिसमें चिकित्सकों ने श्रमिकों का नेत्र परीक्षण करने के साथ चश्मा व दवा का वितरण किया। साथ ही धूल और धुंआ से आंखों से बचाव के तरीके बताए।
रिमझिम इस्पात लिमिटेड में शुक्रवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा पुष्पेंद्र कुमार की मौजूदगी में नेत्र शिविर लगाया गया। जिसमें उनकी टीम ने 200 श्रमिकों के नेत्रों का परीक्षण किया और जरूरतमंदों को चश्मा और दवा का वितरण किया। उन्होंने श्रमिकों को फैक्टरी के धूल और धुंआ से बचाव के तरीके बताएं। साथ ही आंखों को ठंडे पानी से धुलने की सलाह दी। इस मौके पर डा सीपी गुप्ता,डा तरुण पाल,शिवगोपाल पाल मौजूद रहे। फैक्टरी मैनेजर मनोज गुप्ता ने बताया कि समय-समय पर चिकित्सा शिविर लगवाए जाते हैं। जिसमें श्रमिकों को हर तरह की जानकारी दिलवाई जाती है और उन्हें स्वस्थ रहने के तरीके बताए जाते हैं। शुक्रवार को नेत्र संबंधी शिविर लगाया गया। जिसमें 200 श्रमिकों का नेत्र परीक्षण कर जरूरतमंदों को चश्मा व दवा दी गई।
Leave A Reply

Your email address will not be published.