कलेक्ट्रेट स्थित तालाब के सुंदरीकरण की जिलाधिकारी से मांग

फतेहपुर। शहर के सिविल लाइन कलेक्ट्रेट कंपाउंड में स्थित तालाब को अगर जिलाधिकारी संज्ञान में ले तो इस तालाब के सुंदरीकरण होने से सायं काल और सुबह लोगों को टहलने के लिए एक अच्छा स्थान मिल सकता है। इस तालाब के चारों ओर सीमेंटेड सीढ़ियां बनाकर इसे सजाया जा सकता है तो इसके साथी दूधिया रोशनी का इस्तेमाल करके शहर के बीचो बीच यह तालाब आकर्षण का केंद्र बिंदु भी बन सकता है। वही इस तालाब में साफ सुथरा पानी के साथ कुछ बतख इसमें डलवा दी जाए और नौका विहार का केंद्र बिंदु भी इसे बनाया जा सकता है तो इस तालाब की सुंदरता देखते बनेगी। वहीं आसपास के रहने वाले लोगों को तो इससे सुविधा होगी, इसके साथी यहां पर जो लोग कूड़ा फेंकते हैं या गंदगी फैलाते हैं वह भी बंद हो जाएगी। हालांकि इस तालाब में जिला प्रतिनिधि भी हाथ बढ़ाते हुए अपने निधि से कार्य करा सकते हैं। लेकिन अगर यह कार्य होता है तो निश्चित ही इस कार्य की सराहना होना तय है। सिविल लाइन के अलावा कलेक्ट्रेट में हर रोज हजारों की पब्लिक अपने वादों को पता लगाने के लिए या फिर अपनी तारीख में आते हैं और शाम तक धीरे-धीरे अपने गंतव्य स्थान को चले जाते हैं। इस दौरान उन्हें इंतजार भी करना पड़ता है।लिहाजा अगर इस तालाब का जीर्णाेद्धार कर दिया जाए तो बहुत से लोग इस तालाब के किनारे हरी घास में बैठकर घंटों अपना समय भी बिता सकते हैं और इस तालाब की सराहना भी करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.