मिशन शक्ति के अन्तर्गत निकाली गयी वृहद जागरुकता रैली

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श

बांदा। मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ की मंशानुरुप प्रदेश में महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के क्रम में दिनांक 14.10.2023 को जनपद बांदा में मिशन शक्ति फेज-4.O का शुभारम्भ किया गया इस अवसर पर शहर क्षेत्र में वृहद मिशन शक्ति जागरुकता रैली का आयोजन किया गया जो कालू कुआं चौराहे से शुरु होकर महाराणा प्रताप चौराह होते हुए कलेक्ट्रेट में समाप्त हुई । रैली में बड़ी संख्या में महिला आरक्षियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, समाज सेवियों तथा विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महिलाओं के साथ साथ विद्यालय की छात्राओं नें प्रतिभाग किया । इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, जिलाधिकारी बांदा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल, पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल सहित जनपद के जनप्रतिनिधिगण तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे । बता दें कि शारदीय नवरात्रि के पर्व पर आगामी 10 दिनों के लिये विशेष मिशन शक्ति अभियान शुरु किया गया है जिसमें महिलाओं/बालिकाओं को उनकी सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जानकारी दी जायेगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.