फतेहपुर। शारदीय नवरात्रि के मद्देनज़र अलग-अलग पंडालों की व्यवस्था देखने के लिए नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य पहुंचे और पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान पटेल नगर चैराहे पहुंचकर उन्होंने जितेंद्र सिंह उर्फ सोनू यादव के नेतृत्व में लगाए जा रहे माता के दरबार का निरीक्षण किया और अधीनस्थों को साफ सफाई के दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी पंडाल में साफ सफाई की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। समय से सफाई कर्मी पहुंचकर साफ सफाई की व्यवस्था को पूर्ण करें।ताकि पंडालों में माता के दर्शन करने वाले भक्तों को किसी भी दिक्कतों का सामना न करना पड़े।इस दौरान जितेंद्र सिंह उर्फ सोनू यादव ने अध्यक्ष से निवेदन किया कि सरदार पटेल चैराहे में जो नगर पालिका के द्वारा लाईट लगाई जानी है उनको अगर लगवा दें तो काफी सुविधा हो जाएगी। इसके साथी उन्होंने नगर पालिका के द्वारा चैराहे पर लगे नलकूप को शिफ्ट करने की भी बात रखी। ताकि अगले वर्ष माता के दरबार को लगाने में दिक्कत ना हो सके। इस दौरान चेयरमैन राजकुमार मौर्य ने उन्हें आश्वासन दिया की शहर के तमाम पंडालों में नगर पालिका के द्वारा जो भी व्यवस्था की जा रही है उसमें कोई कमी ना हो और पूरे शारदीय नवरात्र कुशलता पूर्वक निपट सके।