जहानाबाद, फतेहपुर। जहानाबाद थाना में हुए समाधान दिवस पर शिकायतों को सुनने के दौरान नायब तहसीलदार अमरेश सिंह को रामवती पत्नी छेदीलाल निवासी बिहारी पुरवा थाना गुजैनी जनपद कानपुर नगर ने शिकायत पत्र देते हुए कहा कि परगना कोड़ा मौजा सरांय बदले पनिया नाला के पास उसने जमीन खरीदी थी। जिस पर वह काबिज नहीं हो पा रही है और उसके खेत में खड़ी फसल को वह नहीं कट सकी। जिस पर नायब तहसीलदार ने शनिवार की शाम पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के साथ विवादित भूमि गाटा संख्या 484 ख की पैमाइश करते हुए विक्रेता रामवती की जमीन को पैमाइश बाद कब्जा दिलाने के साथ उक्त गाटा संख्या में ही काश्तकार निवासी सैकापुर (सराय बदले) निवासी सीताराम व मैयादीन उर्फ वेद प्रकाश पुत्रगण स्वर्गीय विक्रम पासवान की लगभग पौने दो बीघा जमीन पैमाईश बाद सुपुर्द कर काबिज कर्ता रामवती से मुक्त कराया। वहीं रामवती की भूमि की पैमाइश बाद कब्जा दिलाकर शिकायत का निस्तारण करते हुए दो पक्षों में शांति स्थापित की। इस मौके पर नायब तहसीलदार अमरेश कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक अजय मिश्रा, थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश सिंह यादव सहित लेखपालों में सुनील कुमार प्रथम एवं सुमित गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।