फतेहपुर। सपोर्ट स्टेडियम में 67वीं जनपदीय विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।यह प्रतियोगिता 12 अक्टूबर को शुरु हुई और 14 अक्टूबर तक चली। इस दौरान समापन अवसर पर अपर जिलाधिकारी विनय पाठक मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और विजई प्रतिभागियों को को सम्मानित किया। इस अवसर पर 400 मी सीनियर बालक वर्ग में खागा जॉन से दीपू सिंह, आदित्य सिंह, धीरज, अजय पटेल प्रथम स्थान पर रहे तो शाखा से राजबहादुर, धनंजय, शत्रुघ्न, सुमित दूसरे स्थान पर रहे। खजुआ से हिमांशु पटेल, अत्तमस, करण सिंह, अनुज गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे वही जूनियर चैंपियनशिप बालक वर्ग में अक्षय कुमार,मिनी जूनियर चैंपियनशिप में गुलशन ने बाजी मारी तो बालिका वर्ग सीनियर में शालिनी देवी जूनियर में प्रतिज्ञा मिनी जूनियर में राधा देवी ने बाजी मारी। वहीं आलओवर चैंपियनशिप 376 अंक पाकर खागा जोन ने बाजी मारी तो दूसरे नंबर पर 129 अंक पाकर खजुआ तीसरे नंबर पर 100 अंक पाकर जहानाबाद चैथे अंक पर 84 अंक पाकर कर धाता, पांचवें स्थान पर 57 अंक पाकर जयरामपुर रहा। इस दौरान खागा जोन के द्वारा चैंपियनशिप जीतने पर वहां के प्रभारी भोला सिंह को मेडल देकर अपर जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी आयोजकों को भी अपर जिला अधिकारी ने सफलतापूर्वक खेल का आयोजन करने के लिए बधाई दिया। वहीं प्रदीप सिंह, सीमा ने खेल प्रतियोगिता में महती भूमिका निभाई। तो जिला विद्यालय निरीक्षक अनुराग श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया। हालांकि प्रतियोगिता में बच्चों को मेडल दिए गए तो ऑल ओवर चैंपियनशिप में शील्ड की भी लोगों ने मांग किया जो कि इन लोगों को नहीं मिली तो तमाम लोगों ने कार्यक्रम आयोजकों को लेकर काना फूशी भी किया।