ब्लाक स्तरीय पंचायत प्रहरी सम्मेलन का आयोजन

फतेहपुर। शनिवार को ब्लाक स्तरीय पंचायत प्रहरी महासम्मेलन का आयोजन पनिया गेस्ट हाउस अमौली में आयोजित किया गया। पंचायत प्रहरी महासम्मेलन में विक्रम सिंह पूर्व विधायक की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विक्रम सिंह पूर्व विधायक के पहुँचते ही लोगों ने गर्मजोशी से माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पं0 दीन दयाल उपाध्याय व श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा में माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन चन्द्रपाल ने किया। विक्रम सिंह पूर्व विधायक ने अमौली ब्लाक से आये हुये समस्त गणमान्य लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि विकसित पंचायत-विकसित राष्ट्र में गांव की पंचायतीराज व्यवस्था का दुरूस्त होना अत्यन्त आवश्यक है इसमें आपको बढ-चढकर हिस्सा लेना पडे़गा। प्राचीनकाल से ही भारतवर्ष के सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक जीवन में पंचायत का महत्वपूर्ण स्थान रहा है। सामाजिक जीवन का प्रत्येक पहलू पंचायत के द्वारा संचालित होता है। विक्रम सिंह पूर्व विधायक ने विवेकानन्द यूथ क्लब के माध्यम से बताते हुये कहा कि प्रत्येक ग्रामपंचायत में एक क्लब को स्थापित करना तथा युवाओं को खेलकूद में प्रोत्साहित करना मेरा उद्देश्य है। श्री सिंह द्वारा बताया गया कि भाजपा सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनायें गांव गांव तक पहुँच रही है, जिसमें गरीब व वंचित लोग लाभान्वित हो रहे है। इस मौके में साहब सिंह, सुरेन्द नाथ उमराव, सन्तोष गुप्ता, लालसिंह सूर्यवंशी म0अ0, बैजनाथ निषाद, रामकुमार, जनमेजय ंिसंह, रज्जन लाल त्रिवेदी, देवेन्द्र अवस्थी, रामचन्द्र, राजाभान सिंह, धीरू गौतम, सुरेश सिंह, रणधीर सिंह, सन्दीप साहू, मन्ने हसन, यूनुस खांन, नसरूददीन प्रधान, रामशंकर तोमर, सभाजीत सिंह, राजकरन जनसेवक, सुरेश वर्मा, अरविन्द सिंह, अनूप सिंह, रामकिशुन वर्मा, सोमेश्वर पटेल, प्रवीण सिंह परमार, धर्मेन्द्र सिंह, रामौतार तिवारी, अर्जुन सिंह पूर्व प्रधान, मान सिंह परमार, गुलबदन सिंह, राजेश चैहान, ओमी सिंह, करूणा पटेल, लक्ष्मी प्रजापति, अंजना सचान, शारदा तिवारी, संगीता, केतकी, गौरीशंकर अवस्थी, अनुरेखा सचान, रतीराम निषाद, भरत लाल सविता, कालिका सिंह, विनोद वर्मा, देवीप्रसाद साहू, पप्पू प्रधान, रवीन्द्र कोरी, वेद प्रकाश, रामलखन प्रजापति, शिवबरन सिंह गौतम फौजी, सुरेश यादव, पप्पू यादव, गोविन्द प्रजापति, रामगुलाम, राजकिशोर सोनकर, श्री नारायण पटेल, सुरेश दिवाकर, शान्ती स्वरूप वर्मा, कुलदीप, गोरेलाल निषाद, समेत हजारों लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.